भारत में किसी भी शहर पर भाग्य को मानने वाले और भगवान को मानने वाले लोग हमारे भारत में कमी नहीं है. अपने जीवन को शांति और समृद्धि करने के लिए लोग मंदिर जाते हैं. और दान पुण्य करना पसंद करते हैं. विशेष्य ज्योतिष के पास जाकर अपने जीवन, परिवार शांति और समृद्धि के लिए आपने जन्मकुंडली दिखाते हैं.और उनसे परामर्श लेते हैं. कुछ परामर्श ऐसी भी होती है जिसके लिए राशि के पौधे लगाने के लिए बोला जाता है. ऐसे में लोग नर्सरी का चक्कर लगाना पड़ता है. और नर्सरी से पौधे उपलब्ध नहीं होती है. ऐसे में लोग चाहते हैं कि उनके लिए कोई पौधा ला दे और उनसे एक्स्ट्रा पैसा ले. कैसे मैं आप उनको पौधा उपलब्ध करके बदले में आप उनसे पैसा चार्ज कर सकते हैं.

राशि का पौधा कहां से खरीदें.
पैसा कमाने के लिए पूंजी नहीं आइडिया और इंप्लीमेंट जरूरत होती है. संभावनाओं की तलाश में निकलेंगे तो आपको वह सब भी मिल जाएगा जो जिसका आप सपना नहीं देखे होंगे. इस व्यापार को शुरू करने के लिए बहुत ही कम लागत की जरूरत होती है. आपको सिर्फ इतना करना है कि 12 राशियों के अनुकूल पौधे, वास्तु की शांति में संबंधित पौधे और धर्म ग्रंथ में शुभ एवं लाभ जिन पौधे का उल्लेख किया गया है वह किसी नर्सरी में उपलब्ध है. आपको पता करना होगा. क्योंकि किसी भी पौधे का आर्डर आ गया तू आप तुरंत जाकर ला सकते हैं.
आपको शहर भर के विद्वान ज्योतिशियाँ से संपर्क करना होगा. उन्हें आपका विजिटिंग कार्ड देना है और बताना है की आपके पास सभी राशियों का पौधे उपलब्ध है. एवं आप होम डिलीवरी भी करते हैं. मंदिरों में आप का पोस्टर लगा सकते हैं. विद्वान पुजारियों से संपर्क करके अपने बारे में बता सकती हैं.
राशि का पौधा मुनाफा
राशि का पौधा गमले सहित 250से 2500 रुपया तक होती है. आप उनके मान के हिसाब से खरीद सकते हैं. जब आपको कोई आर्डर मिले तब आपको नर्सरी से पौधे और बाजार से गमले खरीदना होगा. आप दोनों की कीमत में अपना सर्विस चार्ज जोड़कर होम डिलीवरी करना होगा. आप आप के खर्चे के अनुसार कीमत बता सकते हैं. जब आपका काम चलने लगी तो अपनी खुद का नर्सरी शुरू कर सकते हैं और ग्रीन हाउस भी बना सकते हैं. वेबसाइट बनाकर दुनिया के हर जगहों पर अपना सर्विस दे सकते हैं.