PVCमार्बल सीट का बिजनेस कैसे शुरू करें (PVCMarble sheetBusiness in Hindi)

पी भी सी मार्बल का बिजनेस कैसे शुरू करें, बिज़नेस प्लान, लाइसेंस, लागत, प्रॉफिट (PVC Marble sheet Business in Hindi) (Plan, License, Cost, Profit)

यह एक ऐसा व्यवसाय हैं इस व्यवसाय को करके अब आच्छा मुनाफा कर पाएंगे, इस प्रोडक्ट मार्केट में डिमांड हे आगे बे रहेगा जो की हमारे घर में इस्तेमाल करते हैं जैसे कि मार्बल टाइल इसका मार्केट में बहुत ज्यादा रेट होता है इसके विकल्प मे आप यदि मार्बल शीट जो की मार्बलऔर टाइल से काम प्राइस मे अच्छा क्वालिटी देती हे मार्बल शीट इस व्यवसाय को करके अच्छा मुनाफा कर सकते हैं मार्बल शीट मार्बल से भी अच्छा काम देतेहै आप चाहे तो मार्बल सीट बिजनेस की किसी भीड़ भाड़ भले इलाका में शुरू कर सकते हैं अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका बिजनेस काफी लंबे समय तक चलेगा और आपकी सेलिंग भी तगड़ी होगी अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका बिजनेस काफी लंबे समय तक चलेगा और आपकी सेलिंग भी तगड़ी होगी। अगर आप उचित दाम पर अपने ग्राहकों को मार्बल शीट सेलिंग करते हैं, तो आपके ग्राहक आपके साथ बंध जाएंगे, जिसके कारण आपको अपने बिजनेस में प्रॉफिट होगा।

PVCमार्बल सीट का बिजनेस कैसे शुरू करें ( PVCmarbal sheets business in hindi)

images by google

PVC मार्बल बिज़नेस से हमारा मतलब PVC मार्बल मैन्युफैक्चरिंग या फिर इसका निर्माण नहीं है,बल्कि हम यहां पर ऐसे बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें आपको अपनी दुकान या फिर अपने शोरूम की सहायता से PVC मार्बल को बेचकर मुनाफा कमाना होता है। आप यदि यूनिट खड़ा करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारा इन्वेस्ट लगेगा आप दुकान या शोरूम खोल के PVC मार्बल शीट बेचैन चाहते है तो आप को काम इन्वेस्ट लगेगा l आपके दुकान या शोरूम खोल के सामान भरके शुरू कर सकते है इस व्यवसाय मे आपको अनुसार इन्वेस्ट है और आपके व्यवसाय को धीरे धीरे बढ़ा कर माल बढ़ा सकते है l चलिए जानते है PVC मार्बल बिज़नेस कैसे शुरू करें

PVC मार्बल शीट बिज़नेस का मार्किट विश्लेषण(market Research)

इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आपको लोगों के साथ संपत रखना पड़ेगा l जैसीआप के आसपास कोई घर पानारहा हर उसे माल देच सकते है और contractor, re contractor development, re development से संपर्क में रहें और भी जैसे कि builder architecture interior designer ऐसे लोगों के साथ संपर्क रख सकते हैं आपकी ज्यादा से ज्यादा संपर्क बनाएंगे और आपका नेटवर्क बढ़ाएंगे तो इससे ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर मिलने का चांस हो जाती है आपका मार्केट बढ़ाने के लिए digital market सहायता ले सकते हैं और दुकान या शोरूम मे PVC marbal sheets भेज सकते हैं क्योंकि आपने मैन्युफैक्चरिंग से कम दाम में माल खरीदे होंगे आपको पहले कम मुनाफे में माल बेचना होगा पहले आपको रिलेशन बनाना पड़ेगा रिलेशन होनेेेे से आप माल बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और आपके ग्राहक हमेशा आपके पास ही रहेंगे

PVC मार्बल शीट के लिए लागत (PVC Marble Business Cost)

बिजनेस को स्टार्ट करने में आने वाला खर्चा बिजनेस के टाइप, उसके आकार और उसके प्रकार पर निर्भर करता है। इसी BVC मार्बल के व्यापार में के बारे में बात करें तो इससे व्यक्ति अपने सुविधा के अनुसार किसी भी बजट जैसे कि 100000से लेकर 300000 से लेकर भी व्यवसाय स्टार्ट कर सकती है यहा इसलिए पॉसिबल है क्योंकि इस व्यवसाय को स्टार्ट करने में मुख्य इन्वेस्टमेंटPVC मार्बल खरीदने में क्योंकि यही आपका मुख्य प्रोडक्ट होता है,जिसकी आपको सेलिंग करनी होती है और फायदा कमाना होता है।अगर व्यक्ति PVCmarbal सप्लायर से ज्यादा मात्रा में माल की डिमांड करता है, तो कभी-कभी टाइल्स और मार्बल सप्लायर उसे डिस्काउंट भी देता है। अगर PVC व्यक्ति व्यवसाय के पास कम बजट है, तो उसे शुरुआत में कम माल खरीद कर ही अपनी दुकान में रखना चाहिए और जैसे-जैसे उसके माल की सेलिंग होती जाए, वैसे वैसे उसे और माल खरीदना चाहिए

पी भी सी मार्बल बिज़नेस लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन(PVCMarble Business License and Registration)

अगर व्यक्ति PVC marbal बिजनेस छोटे लेवल पर चालू करना चाहता है, तो इसके लिए उसे किसी भी प्रकार के लाइसेंस या फिर रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, परंतु यह बिजनेस कंस्ट्रक्शन Field से जुड़ा हुआ बिजनेस होता है, जहां पर किसी भी एक कस्टमर को भी बड़ी मात्रा में PVC मार्बल की जरूरत होती है। ऐसे में व्यक्ति का सालाना टर्नओवर आसानी से जीएसटी की छूट की लिमिट को क्रॉस कर सकता है। इसीलिए व्यक्ति को अपनी दुकान को जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड करवा लेना चाहिए। इसके अलावा उसे इस बात का भी पता कर लेना चाहिए कि लोकल लेवल पर उसे PVCमार्बल के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कहीं किसी प्रकार के लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता तो नहीं है। वैसे PVCमार्बल बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको निम्न लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती है।

• नगर निगम से परमिशन

• एमएसएमई रजिस्ट्रेशन

• जीएसटी रजिस्ट्रेशन

PVCमार्बल सेट बिज़नेस के लिए जगह(PVCMarble Business Location)

लोकेशन का सर्वे करने के बाद PVC मार्बल का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए व्यक्ति को अगले कदम के तौर पर अपनी दुकान को चालू करने के लिए ऐसे किसी एरिया में दुकान किराए पर लेनी चाहिए,जहां पर लोगों की ज्यादा भीड़ रहती हो या फिर वह ऐसी जगह पर भी अपनी दुकान किराए पर ले सकता है, जहां पर बिल्डिंग मटेरियल प्रदान करने के लिए ज्यादा दुकान ना हो। अगर व्यक्ति PVC मार्बल सेट का बिजनेस शोरूम में स्टार्ट करना चाहता है, तो इसके लिए उसे ज्यादा जगह की आवश्यकता पड़ेगी। दुकान या फिर शोरूम को किराए पर लेते समय व्यक्ति को दुकान अथवा शोरूम के मालिक के साथ रेंट एग्रीमेंट अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि बाद में आप दोनों के बीच कोई विवाद उत्पन्न ना हो। इसके अलावा PVCमार्बल का बिजनेस स्टार्ट करने वाले व्यक्ति को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वह जहां पर भी अपना शोरूम या फिर अपनी दुकान स्टार्ट करें,वहां पर आवागमन की अच्छी सुविधा हो,ताकि जब आपबाहर से PVCमार्बल अपनी दुकान में मंगाए,तो PVCमार्बल सेट को लेकर आने वाली ट्रक सीधा आपकी दुकान पर बिना किसी रूकावट के आ जाए, ताकि आप सुरक्षित तौर पर अपने माल को लेबर के द्वारा उतरवाकर अपने शोरूम अथवा अपनी दुकान में शिफ्ट कर सकें।

पी भी सी मार्बल बिजनेस मार्केटिंग (PVC Marble Business Marketing)

पी भी सी मार्बल सीट सेलिंग बिजनेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को इसके मैन्युफैक्चरर्स से मिलना चाहिए। इसके अलावा उसे PVC मार्बल एंड एग्जिबिशन में भी जाना चाहिए। क्योंकि अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए उसे एंड PVCमार्बल सेलिंग बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वह अपने ग्राहकों के द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब दे पाए और अपने ग्राहकों को संतुष्ट कर पाए। इसके अलावा PVC मार्बल सेलिंग बिजनेस को स्टार्ट करने वाले व्यक्ति को उस एरिया में मौजूद कांट्रेक्टर, प्रॉपर्टी डीलर,बिल्डर, प्लंबर, कारपेंटर और मिस्त्री के साथ संपर्क बना लेना चाहिए, जहां पर वह अपनी दुकान स्टार्ट करता है। ऐसा करने से यह लोग आपको ग्राहक लाकर देंगे, जिससे आपकी सेलिंग अच्छी होगी और आपको PVC मार्बलसीट बिजनेस में फायदा होगा।

पी भी सी मार्बल बिजनेस में निवेश (PVC marbalsheetBusiness Investment)

PVC मार्बल सेलिंग बिजनेस को स्टार्ट करने में कितना इन्वेस्टमेंट आ सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने बिजनेस को कितने बड़े लेवल पर चालू करना चाहते हैं। अगर आप इस बिजनेस को छोटे लेवल पर चालू करना चाहते हैं तब भी आपको कम से कम 2लाख से ₹4,00000 तक का इन्वेस्टमेंट PVC मार्बल सेलिंग बिजनेस को स्टार्ट करने में लग सकता है। इसके अलावा अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर यानी किसी शोरूम में चालू करना चाहते हैं,तो आपको कम से कम 15 लाख से 20लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट इस बिजनेस को चालू करने में करना पड़ सकता है।अगर आपका बजट कम है, परंतु फिर भी आप बड़े लेवल पर इस बिजनेस को चालू करना चाहते हैं तो आप बैंकों से अथवा प्राइवेट इंस्टिट्यूट से इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पी भी सी मार्बल बिजनेस में मुनाफा (PVC Marble Business Profit)

अगर आपकी दुकान की सेलिंग अच्छी है और आपने अच्छे ग्राहक बना लिए हैं, तो आपको काफी ज्यादा फायदा इस बिजनेस के कारण हो सकता है। इस बिजनेस में अगर आप ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी का पी भी सी मार्बल बेचते हैं, तो आपको 5% से लेकर 15% तक का फायदा हो सकता है। इसके अलावा इस बिजनेस में फायदा इस बात पर आधारित होता है कि आप अपने पी भी सी मार्बल को किस दाम पर बेच रहे हैं और आपकी सेलिंग मनी तथा आपकी मार्जिन मनी क्या है।

(PVC Marble Business Scope)पी भी सी मार्बल बिज़नेस स्कोप

जैसा कि आप जानते हैं कि घर लोगों की पहली आवश्यकता होती है और रोजाना हमारे पूरे भारत भर में कहीं ना कहीं घर बनता ही रहता है।जब लोगों का परिवार बड़ा हो जाता है, तो वह अपने पुश्तैनी घर से निकलकर दूसरे घर का निर्माण करते हैं। ऐसे में लोग अपने घर की साज सजावट पर विशेष तौर पर ध्यान देते हैं। लोग अपने घर की फर्स को अच्छा बनाने के लिए पहले के समय में पलस्तर का इस्तेमाल करते थे परंतु वर्तमान के समय में लोग पलस्तर की जगह पर PVC मार्बल को अपने घर में लगवाना पसंद करते हैं। इसीलिए इस बिजनेस के सफल होने के काफी ज्यादा चांस है।

पी भी सी मार्बल की पैकेजिंग (PVC Marble Packaging)

पी भी सी मार्बल की पैकेजिंग की कोई आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि यह चीजें लोगों को दिखाने के लिए ओपन रखी जाती हैं। हालांकि अगर कोई व्यक्ति आपकी दुकान अथवा आपके शोरूम से PVC मार्बल की बुकिंग करता है, तो आपकी यह जिम्मेदारी होती है कि उस व्यक्ति के घर तक PVC मार्बल सही सलामत पहुंचे। इसके लिए आपको PVC मार्बल को सही सलामत व्यक्ति के घर तक पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने चाहिए।आप चाहे तो इसके लिए व्यक्ति से भाड़ा भी चार्ज कर सकते हैं

पी भी सी मार्बल बिजनेस में जोखिम ( PVCMarble Business Risk)

अगर इस बिजनेस में जोखिम यानी कि रिस्क की बात की जाए तो इस बिजनेस में जोखिम काफी कम होता है, क्योंकि PVC मार्बल ऐसी चीजें होती हैं जो जल्दी खराब नहीं होती हैं।हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि आपकी दुकान अथवा आपके शोरूम में मौजूद PVC मार्बल टूटने ना पाए।

Leave a Comment