फोन पे बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी निम्नलिखित पर दिया गया है.जिसे पढ़ कर आप आसानी से इस पेमेंट एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत ही पेमेंट एप्स के बारे में सुने होंगे. पिछले कुछ सालों में बहुत सारे नया पेमेंट एप्स लांच हुआ है. क्या आप जानते हैं कि सबसे अच्छा और सुविधा एप्स कौन सा है?किस App में आपका payment इन्फॉर्मेशन सुरक्षित है.

फोन पे क्या है l phone pe kya hai
phone pe upi पर आधारित एक मोबाइल एप्लीकेशन है. जो कि एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है.
फ़ोन पे से पैसा ट्रांसफर करने के अलावा फोन पे रिचार्ज, गाड़ी का इंश्योरेंस,इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट,DTH का रिचार्ज,और डिजिटल गोल्ड की खरीदारी भी कर सकते हैं.
फोन पे भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप्स है. वर्ष2016 में Demonetization बात फोन पे लांच किया गया था.भारत में फोन पे 10 करोड़ लोगों से भी ज्यादा लोग फोन पे इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना बड़ा यूजर बेस में इस एप्स का तकरीबन रेटिंग 4.4 star है. यानी कि करोड़ों लोग इस एप्स पर भरोसा करते हैं.
फोन पे ऐप्स डिजिटल पैसे ट्रांसफर करने के लिए बहुत ही पॉपुलर एप्स है. जीसी yes बैंक के द्वारा संचालित क्या जाता है. जोकि डिजिटल पेमेंट करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. इस ऐप्स आप कोई तरह की डिजिटल पेमेंट फोन से ही कर सकते हैं.
फोन पे बिजनेस क्या है।phonepe business
फोन पे बिजनेस को फोन पे नेही लॉन्च किया है जो कि बिजनेसमैन के उपयोग की सुविधाएं उपलब्ध कराती है.
फोन-पे | जानकारी |
कंपनी का प्रकार | निजी |
एरिया सर्विस | भारत |
संस्थापक | समीर निगम (संस्थापक और सीईओ) राहुल चारी ( सह -संस्थापक और सीटीओ ) |
उद्योग | इंटरनेट इ – कॉमर्स |
सेवा | पेमेंट प्रणाली डिजिटल, वॉलेट मोबाइल पेमेंट,ऑनलाइन खरीदारी, कार इंश्योरेंस, इत्यादि |
फोन पे बिजनेस एप 11 भारतीय भाषा में उपलब्ध है. इस एप को उपयोग करके बहुत ही आसानी से पैसा प्राप्त या भेज सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज, कार इंश्योरेंस,DTH रिचार्ज, डाटा कार्ड एवं अन्य बिल भी भर सकते हैं. इसके अलावा यह पॉलिसी, बीमा, म्यूच्यूअल फंड और सोना खरीदने का सुविधा भी है.
फोन पे ऐप्स में आपको कई सारे ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे जो बाकी पेमेंट एप्स में देखने को नहीं मिलता है. इसमें आपको आपका बैंक अकाउंट लिंग करना होता है. एक बार आपका अकाउंट लिंक हो जाने से आप कहीं भी कभी भी डिजिटल पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं. इसमें सुरक्षा पूरी तरह से आपके हाथ में होता है. इसके लिए आप फोन पे इंस्टॉल करें. यहां आपको इंस्टॉल करने से लेकर सभी सुरक्षा और सभी जरूरी जानकारी दी गई है. इसको आपकी इस्तेमाल करने से पहले पड़े. आपके साथ कभी धोखाधड़ी नहीं होगी.यह UPI आधारित app है जो बहुत तेजी से काम करता है.
phonepe business पर पेमेंट कैसे करें.
फोन पे बिजनेस पर पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अकाउंट बनाना होता है. बनाने की बात आप इस पेमेंट एप्स की इस्तेमाल कर सकते हैं.और अपना स्मार्टफोन की मदद से डिजिटाली पेमेंट कर सकते हैं. फोन पे पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है निम्नलिखित पर संपूर्ण जानकारी दिया गया है.
• आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है.
• एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
• एक मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो ना चाहिए
• आपके पास एटीएम कार्ड होना जरूरी है.
• आपके पास आपका ईमेल आईडी होना चाहिए
• आपके मोबाइल पर फोन पर ऐप्स होना जरूरी होता है. नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Phone Pe App पर अकाउंट बनाने का तरीका
1. फोन पे या फोन पे बिज़नेस को उपयोग करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से फोन पे एप्स को इंस्टॉल कर लें.
2. इंस्टॉल करने के बाद जब आप फोन पे को ओपन करेंगे तो आपको Register Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
3.अब mobile No, OTP, full Name, और 6 नंबर का फोन पे पासवर्ड डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें.और फिर जिस बैंक का अकाउंट है उसे सेलेक्ट करे और कार्ड की डिटेल्स डालकर उसे लिंक करें।
आपका मोबाइल पर वही नंबर होना चाहिए जो कि आपके अकाउंट से लिंक हो.
4. अब आपका फोन पे अकाउंट बन गया है. आप अपने बैंक अकाउंट ऐड करें जिसे आप डिजिटल भुगतान करना चाहते हैं. आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं.
5. बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.