paypal अकाउंट कैसे बनाएं? अगर आप ऑनलाइन दुनिया में थोड़ा सा भी वास्ता रखती है तो paypal का नाम जरूर सुने होंगे. यह एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है. हमारे पर्सनल सामान से लेकर घर के हर एक जरूरी सामान तक भी ऑनलाइन मंगवाते हैं. और घर बैठे बैठे आसानी से मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम सेमिल जाती है.
ये सारी सुविधा सिर्फ और सिर्फ इंटरनेट की वजह से ही मुमकिन है.इंटरनेट की वजह से हमारे अधिकतर काम बहुत ही आसानी से हो जाता है. यहां तक की पैसे का आदान-प्रदान भी आज के समय में इंटरनेट के जरिए ही किया जा रहा है.
वैसे तो ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा इंटरनेट पर बहुत सारे मौजूद है. जैसे कि paytm wallet,Internet banking,UPI इत्यादि, और इसमें से एक है paypalइन हिंदी.
paypal क्या है,कैसे काम होता है के विषय में बहुत ही कम लोगों को सटीक जानकारी है. इसलिए आज हम इस आर्टिकल के मदद से paypal क्या है संबंध में कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे.
paypal ऑनलाइन की दुनिया में ऑनलाइन पेमेंट का सुविधा से सबसे बेहतर और सुरक्षित है. ऑनलाइन पेमेंट सर्विस वो है जिसकी वजह से कोई ऑनलाइन खरीदारी अपना सामान खरीदने के बाद आपकी कमीशन वेतन सुरक्षित रूप से अपने क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट के मदद से करता है.
paypal सर्विस का काम भी कुछ ऐसा ही है बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा है. कैसे? आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको इसी के विषयों में जानकारी दूंगी और कैसा काम करता है?

पेपल क्या है? (What is paypal in hindi)
paypal एक पॉपुलर अमेरिकन कंपनी है. यह दुनिया भर में एक ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा देता है. इसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी देश में ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं. और मंगवा भी सकते हैं. यह एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है.paypal के जरिए कोई भी बिजनेस आसान और सुरक्षित तरीके से अपने पैसे को पूरे विश्व में कहीं भी आदान प्रदान कर सकते हैं.
इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की जैसे मोबाइल नंबर, क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड, बैंक डिटेल्स, नाम और पता कुछ भी प्यार करने की जरूरत नहीं होती है. कहने का तात्पर्य paypal के द्वारा पैसों का लेनदेन करने के लिए आपको आपकी किसी भी personal Details की जरूरत नहीं है. सिर्फ आपको अपनी Email ID बनानी पड़ती है. अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो paypal एक सिंपल और Easy-To -use प्लेटफॉर्म है.
paypal की स्थापना कब हुई और किसने की थी?
paypal की स्थापना confinity नामक एक कंपनी के तोर पर December 1998 में हुई थी. इस समय में handheld devices के लिए security software develop किआ करती थी.
paypal मालिक मैक्स लेचीन,पीटर ठील ,लुकेश नोजक और केन होवेरी.paypal साल 1998 मैं स्थापित हुआ और कुछ सालों के बाद उसे ebay नामक कंपनी ने खरीद लिया.
कोई भी व्यक्ति बिजनेस करता है तो. अपने बिजनेस के लिए paypal के माध्यम से पैसों का आदान-प्रदान ऑनलाइन तरीके से कर सकता है.
आम तौर पर हम जब शॉपिंग करते हैं तो पेमेंट करना होता है. तब हम अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. अगर हमें पेमेंट की जरूरत होती है तो हमें पेमेंट सर्विस की मदद लेनी पड़ती है. जैसे paypal या google wallet.
paypal सबसे भरोसामंद और सबसे अधिक पुराना ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है.paypal सर्विस की मदद से नेशनल और इंटरनेशनल पैसे ट्रांसफर कर पाने की सुविधा देती है.
paypal में आज दुनिया के 190 देशों में100 मिलियन अकाउंट है. इसे यही पता चलता है कि पायपाल की इस्तेमाल से आज दुनिया भर में लोक विश्वास के साथ अपने पैसे ट्रांसफर आसानी से कर रहे हैं.
paypal से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोई तकनीक का जरूरत नहीं होती है. सबसे जरूरी होता है उसमें अपना अकाउंट खोलना.एक email और बैंक अकाउंट का होना.
paypal ईमेल एड्रेस के जरिए ही काम करता है.
paypal किस देश की कंपनी है?
paypal अमेरिका देश की कंपनी है.
paypal अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
paypal अकाउंट तीन प्रकार के होते हैं. जिसके बारे में हम आगे जानेंगे.
1.personal Account
इसे सुनते ही पता चल रहा है की इन अकाउंट को पर्सनल यूज़ करने के लिए किआ जाता है.
आप इस अकाउंट से करीब 5 क्रेडिट या डेबिट कार्ड का पेमेंट सर्विस उपयोग कर सकते हैं. और इसके लिए आपको सभी ट्रांसफर में एक ट्रांसफर फ्री भी देना होता है.
2.premier Account
इस प्रकार के अकाउंट ऐसे लोगों के लिए उपयुक्त है जोक ज्यादा मात्रा में पैसों का ट्रांसफर करते हैं या जिन्हें पायपाल के core और प्रीमियर features को access करना पसंद है.
premier Account सिर्फ एक ही व्यक्ति का नाम तक ही सीमित है. यानी कि इसे आप बिजनेस के उद्देश्य से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
पर्सनल अकाउंट के तुलना में यहां पर आप असीमित मात्रा में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पेमेंट की ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन आप सभी पेमेंट जब रिसीव करते हैं.उसके ऊपर fee लगता है.
3.Business Account
इस अकाउंट को खास तौर पर बिजनेस के लिए बनाया गया है. जिसे आप किसी बिजनेस में एक कंपनी या ग्रुप का नाम देकर संचालित कर सकते हैं.पेमेंट ट्रांसफर के लिए.
पर्सनल अकाउंट के ही तरह आप जितना चाहे नंबर की क्रेडिट या डेबिट कार्ड पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन केवल आपको पेमेंट रिसीव करने पर आपको चार्ज देना होता है.
वही आप ज्यादातर पर्सनल और बिजनेस अकाउंट का ही संचालित आपको वेबसाइट पर नजर आता है.
Important Documents Paypal Account के लिए
अगर आप एक paypal अकाउंट खोलना चाहते हैं तो तब आपको इन तीन चीजों का जरूरत होती है.
• Bank Account
• PAN CARD
• Debit card
Paypal Account कैसे बनाये
Step1
यदि आप paypal अकाउंट बनाना चाहती है तो, बस आप कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा.
अब कुछ विकल्प आपको भरना होगा. जैसे कि
1.country select करें.
2. अपना ईमेल एड्रेस डालें.
3. आपके हिसाब से एक पासवर्ड डालें. चाहे तो आप ईमेल का पासवर्ड भी दे सकते हैं.
4. आप फिर से एक बार और पासवर्ड फील्ड कीजिए.
5.captcha code को सही तरीके से डालें.
6.अब continueपर क्लिक करें.
Step 2:
एक बार आप continue पर क्लिक कर दिया तब आपके सामने दूसरी पेज ओपन हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं आगे क्या करना पड़ेगा.
1.first name और middle name भरना होगा.
2.last name भी भरना होगा.
3.अपनी date of birth भी भरे.
4.अपने देश को select करें.
5. इसके बाद आप अपना एड्रेस भी भारी.
6. फिर से अपना दूसरा एड्रेस भरना होता है.
7. अब अपने स्टेट चुने
8. इसके बाद अपना city का zip code भरे.
9. फिर अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें.
10. इसके बाद आपको agree policy पर tick करना होगा.
11. इसके बाद आपको आगे बढ़ने के लिए agree and create अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
ऊपर बताए गए सभी स्टाफ को कर लेने के बाद आपके ईमेल पर एक मेल आएगा जैसे कि आपको verify करना होता है और यहाँ पर डालना होता है.
paypal कैसे काम करता है?
paypal में अपना ईमेल आईडी इस्तेमाल करके यूजर आईडी बनाना पड़ता है. क्योंकि हमारे ईमेल एड्रेस में ही ऑनलाइन transaction मैं पहचान जाएगा.
रजिस्टर हो जाने के बाद हमें यूजर प्रोफाइल में अपना बैंकिंग क्रेडिट कार्ड का डिटेल देना पड़ता है. क्रेडिट कार्ड का दिए गए डिटेल सही है या नहीं इसकी जांच के लिए paypal अपने तरफ से कम पैसों का राशि ट्रांसफर करता है.
अपने बैंक अकाउंट मैं आज आने के बाद हमें आपने paypal प्रोफाइल में वापस जाकर उतनी ही रकम को आंकड़े को वहां दिए गए बॉक्स मैं डालना होता है.
डाले हुए आंकड़े जब सही होते हैं तो हमारे बैंक अकाउंट पूरी तरह से verified माना जाता है. वेरीफाई हो जाने क्यों बात हमारी paypal में अकाउंट तैयार हो जाता है. इसके बाद हम हमारे पैसे कहीं भी ऑनलाइन भेज और रिसीव कर सकते हैं.
जब हमारा paypal खोल लेते हैं तो उसके तुरंत बाद आसानी से हम कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन हम इन्हीं लोगों को पेमेंट कर सकते हैं जिसका paypal में अकाउंट हो.
आप जिस व्यक्ति को पेमेंट करना चाहते हैं उसका सिर्फ ईमेल एड्रेस मांग कर अपने paypal अकाउंट के मदद से आप पैसा भेज सकते हैं.paypal मैं जो पैसा ट्रांसफर होता है वह हमारे बैंक अकाउंट से निकाल कर भेज देता है.
paypal आपके अकाउंट से दूसरे paypal अकाउंट में जब पैसा ट्रांसफर करने के लिए अपना कमीशन काट लेता है. इसलिए अपना अमाउंट के साथ paypal की कमीशन भी जोड़कर ट्रांसफर करना होगा.
यह तो हो गया paypal अकाउंट के मदद से पैसे ट्रांसफर करने की बात अब चलिए जानते हैं paypal से हमें दूसरे व्यक्ति से कैसे पेमेंट मिलेगा.
जब हम को किसी भी व्यक्ति से पैसे लेना होता है तो ये मायने नहीं रखता है कि वी व्यक्ति आपकी शहर की हो या आपके शहर से बाहर हो, हमें बस उस व्यक्ति को अपना paypal मैं रजिस्टर किआ हुआ ईमेल एड्रेस देना होता है.
इसके बाद आपके paypal अकाउंट के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. पैसा ट्रांसफर हो जाने के बाद आपके पास एक ईमेल आएगा की आपके अकाउंट में इतना पैसा ट्रांसफर हुआ है.और जिस व्यक्ति ने आपके पास पैसा भेजा है ईमेल में उसका नाम भी आ जाएगा.
पैसा आ जाने के बाद आपको तय करना होगा कि आप paypal अकाउंट मैं रखना चाहते हैं या फिर उसे अपना बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना. लेकिन इससे पहले आपको एक बात जान लेना चाहिए की ज़ब आप paypal अकाउंट से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे तप paypal अपना कमीशन काट कर बैंक में जमा हो जाएगा.
लेकिन कुछ देशों में जैसे india में paypal यूजर को यह इजाजत नहीं है कि वे अपने पैसे paypal अकाउंट में रख सके क्योंकि इसके पैसे अपने आप से उसके रजिस्टर बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है, इसलिए जल्दी ही जब उपको पेमेंट भेजा गया होता है.
paypal के फायदे क्या है?
paypal के तो कई सारे फायदे हैं. लेकिन कईयों को इसके विशेष में जानकारी तक नहीं है.तो चलिए जानते हैं paypal के फायदे के बारे में.
• paypal unauthorized पेमेंट की खिला 100% तक का सुरक्षा प्रदान करता है.
• आप घर बैठे ही paypal अकाउंट के मदद से कई ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं. आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत भी नहीं है.
• आप चाहे तो किसी दूसरे देश को भी पैसा भेज सकते हैं.वो बहुत ही कम कमीशन और सुरक्षित के साथ.
• यदि आपको लगे कि कोई seller आपको ठाग रहा है. तब आप उनके विरुद्ध में केस फाइल भी कर सकते हैं. इस काम में आपका paypal भी मदद करेगा.
• आप ट्रांसफर करने के समय पर कुछ भी दक्कत आता है तो आप paypal support की मदद ले सकते हैं.
•paypal आपको बीच-बीच में ऑफर भी प्रदान करता है. और कई बार कूपन भी प्रदान करता है शॉपिंग करने के लिए.
paypal के नुकसान क्या है?
फायदे की तुलना में paypal के बहुत ही कम नुकसान है. तो चलिए जानते हैं क्या क्या नुकसान है.
paypal आपके अकाउंट को कभी भी freeze कर सकता है. अगर इन्हें आपके अकाउंट में कोई fraud activities या policy violation का सक हुआ तब.
चूँकि paypal एक private कंपनी है.जिन पर कोई भी fedral banking के रूल लागू नहीं होता है. इसलिए उन्हें आपके अकाउंट को freeze करने के लिए permission की कोई जरूरत नहीं है.
यदि आपके अकाउंट को freeze कर दिया है तब आपके अकाउंट में जमा किया गया पैसा निकाल नहीं सकते है. इसके लिए आपको paypal का इंतजार करना पड़ेगा.
paypal के founders कौन है?
paypal के founders max levchin,peter thiel,luke nosek और ken howery है.
paypal का मालिक कौन है?
वर्तमान के समय मे paypal का SEO जॉन डोनाहो है.
भारत में paypal का मुख्यालयों कहां पर स्थित है?
भारत में paypal का मुख्यालयों चेन्नई में स्तिथ है.
.