IMC एक Direct सेलिंग कंपनी है.lMC का पूरा नाम International marketing corporation PVT Ltd है. इस कंपनी को 7April 2007 को mr.Ashok Bhatiya और mr.Satyan Bhatiya के द्वारा किया गया था. यह कंपनी एक आयुर्वेदिक कंपनी है. जिसका हर प्रोडक्ट लगभग 100% आयुर्वेदिक है. कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी हैं जिसकी मार्केट में डिमांड बहुत ही ज्यादा है. जैसे कि श्री तुलसी यह प्रोडक्ट मार्केट में बहुत डिमांड है और इस प्रोडक्ट को IMC के द्वारा मोनोपोली है.
देश में बढ़ रही बीमारी और बेरोजगारी को खत्म करने के लिए, आईएमसी कंपनी को डॉ. अशोक भाटिया ने 60 साल के उम्र में एक मिशन के तौर पर सुरुवात किया था.
अगर बात करें पैसों की तो यहां पर लोग लाखों रुपया महीने कमा रहे हैं. इसके लिए आपको यहां पर अपने जान पहचान के लोगों को सेहत के प्रति जागरूक कराना होता है. और उनका एक नेटवर्क बनाना होता है.
अपने नेटवर्क में जैसे जैसे लोगों प्रोडक्ट को खरीदेंगे उसका कमीशन लेवल बढ़ता जाता है, और आपका इनकम बढ़ता जाता है. लेकिन आपको यह बात का ध्यान रहे कि यह प्रोडक्ट बेचने वाला काम नहीं है. अगर आप चाहे तो प्रोडक्ट को बेच कर भी पैसा कमा सकते हैं.
IMC में अन्य कंपनियों के मुकाबले नेटवर्क बनाना बहुत ही आसान है इसके पीछे कई सारे कारण हैं.जैसे कि लोक आईएमसी में बड़ी आसानी से जुड़ जाते हैं. इसकी सबसे बडी कारण है आईएमसी के दमदार प्रोडक्ट और फ्री जॉइनिंग.
आज कंपनी के टॉप लेवल पर पहुंचने वाले कई ऐसे लोग हैं. जो सिर्फ प्रोडक्ट के वजह से इस कंपनी में आए थे.
आज के समय में टीचर, स्टूडेंट, CA, व्यापारी, डॉक्टर,इंजीनियर,अमीर,गरीब हर वर्ग के लोग जुड़ चुके हैं और अपने जीवन को बेहतर बनाने मेंलगे हुए हैं.

IMC के प्रोडक्ट
Imc अलग-अलग प्रोडक्ट का बिजनेस करती है. जैसे कि फूड प्रोडक्ट, स्किनकेयर, बेबी केयर, कपड़ों से जुड़े बिजनेस,हेल्थ और नुट्रिशन प्रोडक्ट, होम केयर, पर्सनल केयर, एग्रीकल्चर और वेटरनरी, पूरिफिएर्स (purifiets) और एक्सेसरीजसे प्रोडक्टस में व्यापार करती है.
Imcअपने बिजनेस को धीरे धीरे और भी बढ़ा रहा है. जैसे पहले यह सिर्फ कुछ ही तरह के प्रोडक्ट बेचते थे लेकिन आब ये लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट में बिजनेस करते हैं.
IMC को ज्वाइन कैसे करें?
अगर आप इस कंपनी के साथ काम करना चाहते हैं, तो आपकी आयु 18 साल या 18 साल से ज्यादा होना जरूरी है. तभी जाकर आप इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (official websites ) पर जाके ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
पंजीकरण करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे डाल कर आप वेरिफिकेशन पूरा कर लेंगे.
आप आईएमसी के अकाउंट खोलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करने होंगे. जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो, ID कार्ड, pan कार्ड, एजेंसी प्रूफ ताकि आपका अकाउंट पूरी तरह से क्रिएट हो सके.
IMC बिज़नेस को ज्वाइन करने के फायदे?
IMC बिज़नेस को ज्वाइन करने के कई सारे फायदे है.
आप इस कंपनी को फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं. यानी कि आप बिना लागत में इस कंपनी के साथ काम कर सकते हैं.
आपको सिर्फ आईएमसी का प्रोडक्ट सेल करना होता है और अपने साथ कुछ अन्य लोगों को जुड़ा ना होता है.और उन्हें इस जंजीर को जुड़ने को बोलना होगा. जिससे जुड़े लोग अगर प्रोडक्ट सेल करते हैं तो आपको भी उस प्रोडक्ट सेल करने का कुछ कमीशन आपके अकाउंट में जमा हो जाएगा.और ये प्रोडक्ट एक जंजीर बनाती है जिससे आईएमसी कंपनी का फायदा होता है.
आप एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में imc बिजनेस में जोड़ते हैं तब आपको अच्छी कमीशन के साथ-साथ IMC के सभी प्रोडक्ट सस्ते दामों में भी दिया जाता है. यानी कि आप इस कंपनी में ज्वाइन करने के बाद कोई भी आईएमसी का प्रोडक्ट खरीदेंगे उसमें आपको 30% का छूट मिलगी.
जैसे कि आप जानते होंगे इस कोरोना महामारी के कारण सभी लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन तरीके से कर रहे हैं. आईएमसी कंपनी ने इस बात का ध्यान रखते हुए अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटरस को एक फ्री में वेब पेज बना कर देगा ताकि आप भी घर बैठे ही प्रोडक्ट को बेच सके.
यहाँ आपको आपके लेवल के अनुसार Associate level दिया जाता है.IMC में 16 लेबल है. आपको आपके काम के अनुसार पॉइंट किया जाता है.वही दूसरी तरफ आपके लेवल के हिसाब से पैसा भी मिलता है. कमाई में 17fund शामिल यह गए हैं. कहने का मतलब आपके पास सफलता के अनेक मौके होते हैं.
BV PBV GBV PGBV को जानिये
IMC के बिजनेस प्लान आपके सेलिंग पर निर्भर करता है. यानी कि जो एसोसिएट या डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं उनको कुछ प्रोडक्ट खरीदना होता है.और साथ ही उन प्रोडक्ट को आपको आगे बेचना होता है. जब उस प्रोडक्ट को आगे बेचेंगे उस उन लोगों का नाम उस डिस्ट्रीब्यूटर की टीम में जुड़ जाएगा. इस तरह से हर डिस्ट्रीब्यूटर या एसोसिएट अपनी एक टीम बनाता है.और उसी चैन के द्वारा कंपनी के प्रोडक्ट का बिजनेस करता है.
BV- हर प्रोडक्टट को एक नंबर दिया जाता है. और ऐसे ही BV(Business volume) कहा जाता है. और इसे एक नंबर base पर कमीशन मिलता है. और जिसे भी लेबल और प्रॉफिट होता है वे इसी नंबर के द्वारा कैलकुलेट होते हैं. कहने का मतलब कि किसी एसोसिएट को कितना प्रॉफिट हुआ और कौन से लेवल देता है ये इसी नंबर के base पर decide होता है.
PBV- जब भी कोई भी एसोसिएट किसी भी प्रोडक्ट को अपनी एसोसिएट आईडी केेेेेेे द्वारा खरीदा है तो वो उसका PBV(personal Business Volume )होता है.
GBV- किसी भी एसोसिएट ने जो BV कमाया हैै. वो उस एसोसिएट का Group Business volume होगा.
PGBV- जो उसका personal BV है,वो आपका personal group Business volume होगा.
IMC Business में उपलब्धि के अवसर
IMC मैं काम करने के बहुत सारे अवसर होते है. अगर आप एक एसोसिएट के रूप में अपना काम अच्छे तरीके से करते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ पाते हैं.तो आपको आगे लेवल पर पहुंच जाएंगे. जहां आप और भी ज्यादा कमाने लगेंगे.
1. स्टार 1 एसोसिएट
2.स्टार 2 एसोसिएट
3.स्टार 3 एसोसिएट
4.स्टार 4 एसोसिएट
5. सुपर स्टार एसोसिएट
6. सिल्वर स्टार एसोसिएट
7. गोल्ड स्टार एसोसिएट
8. रूबी स्टार एसोसिएट
9. डायमंड स्टार एसोसिएट
10. चेयरमैन स्टार एसोसिएट
11.एम्बेसडर स्टार एसोसिएट
12. क्राउन एम्बेसडर स्टार एसोसिएट
13.प्रेजिडेंट स्टार एसोसिएट
14.क्राउन प्रेजिडेंट स्टार एसोसिएट
15. सीनियर क्राउन एम्बेसडर स्टार एसोसिएट
16. डायरेक्टर क्राउन एम्बेसडर स्टार एसोसिएट
17. कोहिनूर क्राउन एम्बेसडर स्टार एसोसिएट
IMC Income plan
IMC कंपनी में पैसा कमाने के कई तरीके है. जिसके बारे में लेख जरिए नीचे बताया है.
यहां पर आप Funds और बोनस और इन्सेन्टिव्स के जरिए काफी पैसा कमा सकते हैं.
Funds
IMC कंपनी आपको अलग-अलग लेवल पर विभिन्न प्रकार के Fundsजैसे कि भी देती है. जैसे की
• House fund
• Car fund
• Bike fund
• Chairman Star fund
• Travelling fund
• President star fund
• crown President star fund
• Director crown President star fund
• Senior crown President star fund
• Kohinoor crown President star fund
• Special meeting fund
• Ambassador star fund
crown Ambassador star fund
IMC बिजनेस के नुकसान
•IMC में आपको कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलती है. जब आप प्रोडक्ट सेल करेंगे तभी जाकर आप पैसा कमा सकते हैं. जब आपकी टीम बढ़ जाएगी तब पैसिव इनकम आने लगेगा. लेकिन शुरुआती में प्रोडक्ट बेचने ही होंगे.और लोगों को अपने साथ ज्वाइन करना होगा.
• शुरुआती समय में थोडे कम पैसे आते हैं. इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा मेहनत करना होगा. जब आपकी टीम बढ़ जाएगी. तब आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
• IMC मैं काम करने के लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स सीखना होगा. तभी जाकर आप इस बिजनेस में सफल हो सकते हैं.
• अपने टीम में लोगों को ज्वाइन करने के लिए आपको इस बिजनेस की प्लान दिखाना होगा. और इन्हें जॉइंट करने के लिए मनवाना होगा.
FAQ
IMC क्या करते हैं?
IMC कंपनी अपना खुद का प्रोडक्ट बनाती है और अपने एसोसिएट के द्वारा उनको sell करती है.
IMC क्या है?
IMC एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है.जो डॉक्टर अशोक भाटिया और सत्यन भाटिया ने वर्ष 2007 में शुरू की थी।.
क्या IMC भारत की कंपनी है?
हाँ, IMC शत प्रतिशत भारत की स्वदेशी कंपनी है जो अपने खुद के organic आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का व्यापार करती है.
IMC कंपनी में associate का क्या काम होता है?
Associate इस कंपनी का प्रोडक्ट बेचता है. और सात ही अपने नीचे लोगों को जोड़ता है. ताकि वे भी प्रोडक्ट को बेचने में सहायता कर सकें.सभी एसोसिएट को कमीशन मिलता है.
IMC कंपनी से कैसे जुड़े?
इस कंपनी में जोड़ने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना पड़ता है.
IMC में काम करके कितना कमा सकते है ?
ऐसी कोई फिक्स लिमिट नहीं होती है पैसा कमाने की, क्योंकि आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स सेल कर पाएंगे और जितना ज्यादा लोगों को जोड़ पाएंगे उसमें आप की कमाई निर्भर करता है. साथ ही आपको कंपनी की तरफ से बोनस और fund दिया जाता है.