आज के डिजिटल समय में सब कुछ ऑनलाइन होने लगा है. बात किया जाए तो सब्जी खरीदने से लेकर टीवी फ्रिज इत्यादी खरीदने तक. सबकुछ ऑनलाइन खरीदा जा सकताहै. जो व्यक्ति डिजिटल युग में पीछे रह गया है वह अपने व्यापार को ज्यादा आगे नहीं ले जा सकता. क्योंकि छोटे से छोटे व्यापार भी ऑनलाइन बिजनेस करने की रेस में कुछ अपने बिजनेस से जुड़े सोशल मीडिया पर Pages बनाकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं. कुछ वेबसाइट बनाकर ग्राहकों के अपने और आकर्षित करने में लगे हैं. आपके उपर तभी जाकर लोग विश्वास करेंगे जब आपके नाम या आपके बिजनेस का नाम गूगल पर देख ले.
हर किसी को Digital मार्केट का ज्ञान हो यह जरूरी नहीं है. नहीं है और कोई व्यक्ति वेबसाइट कुछ रुपया बनाने में खर्चा करना चाहते हैं. ऐसे में गूगल ने एक अच्छा फीचर निकाला है जैसे कि Google My Business हैं. जिसमें आप अपने बिजनेस को लिस्ट कर सकते हैं.और आपकेेे ग्राहक आसानी से ऑनलाइन खोज सकतेेे है.
आइए जानते हैं Google My Business क्या है. और हमको किस प्रकार का लाभ प्रदान करता हैं.

गूगल माय बिजनेस क्या है?
Google My Business आसान शब्दों में कहा जाए तो यह एक गूगल के द्वारा लांच किया गया एक ऐसा टूल है. जिसके माध्यम से आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लिस्ट कर सकते हैं. जिसे आप के ग्राहक आपको ऑनलाइन आसानी से खोज सकते हैं.टूल के माध्यम से आपके जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर, लोकेशन,एड्रेस आसानी से मिल जाता है. इसके साथ साथ आप चाहे तो आपके बिजनेस से जुड़ी प्रोडक्ट की फोटो, वीडियो भी डाल सकतेे हैं. यदि आपके पास कोई वेबसाइट या पेज है तो उसे भी इसकेेे साथ डाल सकते हैं.
गूगल पर अपनी दुकान का नाम कैसे डालें?
आइए बात करते हैं कैसे आप अपनी दुकान का नाम गूगल बिजनेस डाल सकती हैं. सबसे पहले आपको आपके बिजनेस का एड्रेस मैप पर जोड़ना होगा. इसके लिए आपको Google My Business पर पंजीकरण करना होगा.वी कैसे किया जाता है इसके बारे में लिखित के माध्यम से बताया गया है.
#1.
अगर आप Google My Business के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. तो आपके पास NAP डिटेल होना जरूरी है. बिना इसके आप आवेदन नहीं कर सकते हैं. जैसे कि
• बिजनेस का नाम
•Physical Address – जिसपर Electricity bill, postcard आता हो.
• मोबाइल नंबर
• अगर आपके पास वेबसाइट है तो वी भी add किआ जा सकता है. अगर नहीं है तो कोई problem नहीं है.
#2. अगर आपके पास NAP डिटेल है तो आप https://www.google.com/intl/en_in/business/ website पर जाकर या फिर प्ले स्टोर से Google My Business app को डाउनलोड कार के मोबाइल से आवेदन कर सकते हैंं.
#3.
ऐप और वेबसाइट दोनों तरीके से setup कर सकते हैं. दोनों तरीके एक जैसा है. आपको सबसे पहले start now पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको इसके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते रहेंगे तो आपके अकाउंट setup होता जाएगा.
google my business verify कैसे करें?
setup कंप्लीट हो जाने के बाद आपको इसका वेरिफिकेशन भी करना होता है. क्योंकि आप बिना वेरिफिकेशन करके गूगल सर्च पर दिखाई नहीं देगा. जोकि गूगल बिजनेस लिस्टिंग के वेरिफिकेशन के लिए pin code detail पोस्टर के माध्यम से.आपके लोकेशन पर send करता है.उसे दर्ज करने के बाद आपका business google verified होगा और उसके लिए आपको अपना नाम दर्ज करना होगा .
10से 15 दिन के अंदर pin code postal के जरिए आपके लोकेशन पर पहुंच जाएगा. और उसमें एक code होगा जो आप गूगल माय बिजनेस ओपन करके verify now क्लिक करके code दर्ज करें. आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा.

google my business से क्या लाभ है?
आज के समय में दूसरे लोगों से आगे रहना चाहते हैं तो आपको उन सभी से कुछ अलग करना जरूरी होता है. अगर आपका व्यापार गूगल बिजनेस पर वेरीफाई हो जाता है तो NAP details साथ-साथ अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में ग्राहकों जानकारी दे सकते हैं. अपने बिजनेस से जुड़ी प्रोडक्ट का फोटो, वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए आपके व्यापार में 3 लोग ऐसे हैं जिनसे आप मुकाबला करते हैं. उन सभी ने अपने प्रोडक्ट को सस्ते दाम में बिकना शुरू कर दिए हैं. लेकिन वह ऑनलाइन लिस्ट में नहीं है. ऐसे में यदि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कर देते हैं तो. कोई भी आपके बिजनेस से जुड़े प्रोडक्ट को गूगल पर सर्च करेंगे वह लोग आपको जानेंगे. बाकी दो लोगों को नहीं. आप दूसरे लोगों से अलग करने के लिए थोड़ा सा टेक्निक का इस्तेमाल करना होगा.
• अधिक से अधिक लोगों तक आपके प्रोडक्ट पहुंचा सकते हैं. लेकिन ऑफलाइन रह कर कभी नहीं कर सकते.
• लोगों को अपके बिजनेस के बारे में पता चलना बहुत ही जरूरी होता है.
• जब आप ऑनलाइन काम करना शुरू कर देंगे तो आपके बिजनेस और आपके प्रोडक्ट को लोग आसानी से जान पाते हैं.
• आप अपने ग्राहकों के साथ किसी भी एक प्रोडक्ट को एक क्लिक के साथ शेयर कर सकते हैं.
TIPS
• आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाने के लिए मन बना लिए हैं और अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं.तो ऐसे में आप google my business के साथ साथ Facebook page बनाएं.और अपने बिजनेस से जुड़ी कुछ तस्वीरें समय-समय पर पब्लिक करते रहे.
• अपनी प्रोफाइल का नाम अपने बिजनेस का ही नाम दें.
• आप के डिटेल जैसे कि – मोबाइल नंबर, एड्रेस,लोकेशन, डालना ना भूले. क्योंकि डालना बहुत ही जरूरी हैं.
• हो सके तो आप अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने व्यापार से जुड़े समाया भी पब्लिक करें. जैसे कि आप किस समय मौजूद होते हैं और और किस समय पर नहीं.
आशा करते हैं कि google my business से जुड़ी सभी जानकारी आपको समझ आई होगी. आपको इस से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में आ रहा है.तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से बेहिचक पूछ सकते हैं.
आपके मन में
आपके
.