आज हम आपको इस लेख के मदद से बताने वाले हैं, गूगल एनालिसिस क्या है? गूगल एनालिटिक्स कैसे इस्तेमाल करें? अगर आपके पास एक वेबसाइट है तो आप यह जरूर जानना चाहेंगेकी आपके वेबसाइट पर कितने लोग विजिट कर रहे हैं? और कौन से लोग कौन से पेज पर जा रहे हैं. कौन-कौन सी जगह पर आपके पास है फिर जा रहा है. जैसे सोशल मीडिया से या फिर कहीं और से.

गूगल एनालिसिस क्या है?Google analytics kya hai?Google analytics in hindi
गूगल एनालिटिक्स एक ऐसा टूल है जो कि गूगल के द्वारा बनाया गया है. हम इस टुल को इस्तेमाल करके यह पता कर सकते हैं कि कौन सा यूज़र कहां से आया है.और कितना टाइम तक रुका है. इसके साथ-साथ यह भी पता कर सकते हैं कि आपके वेबसाइट पर रियल टाइम मैं कितने यूजर देख रहे हैं.
गूगल एनालिटिक्स को इस्तेमाल करके अपने अलग अलग पेज पर कितने यूजर आए और कितने यूजर रुके यह भी पता करना आसान है. इसके साथमें कन्वर्जन रेट को भी ट्रैक कर सकते हैं.
गूगल एनालिटिक्स के माध्यम से आप यह भी पता कर सकते हैं की जो लोग आपके वेबसाइट पर जो यूज़र आएंगे वह कहां से आए सर्च इंजन से कोई कीवर्ड सर्च करके आए या फिर सोशल मीडिया के जरिए आए हैं या फिर किसी रेफरल वेबसाइट जैसे कि Digg,etc,Quora,medium ऐसी किसी वेबसाइट से आए हैं.
Google analytics ब्लॉग के लिए महत्वपूर्ण क्यों है?
जब आप एक बार ब्लागिंग शुरू कर लेती है.तो ऐसे में आपका पहला लक्ष्य यह होता है की अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना . google analytics आपको ट्राफिक आंकड़े दिखाता है. जिससे कि आपको निर्णय लेने में आसान होता है.
जब आप की वेबसाइट पर लोग आते हैं तो क्या करते हैं?
आप ट्रैक कर सकते हैं कि उपयोगकर्ता आपके वेबसाइट पर कहां जा रहे हैं.वे अपनी वेबसाइट पर कितने समय रुक रहे हैं, और बाउंस रेट क्या है?
इस जानकारी को उपयोग करके, आप बाउंस रेट काम कर सकते हैं.और अपने पेज यूज़र बढ़ा सकते हैं.
आपके वेबसाइट पर कौन और कब आता जाता है?
गूगल एनालिटिक्स का यह हिस्सा जवाब देता है कि आपके यूजर की भौगोलिक स्थिति क्या है? आपके वेबसाइट पर देखने वाले यूज़र कौन सी ब्राउज़र को इस्तेमाल कर रहे हैं. और कुछ भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपकी यूजर कीमिल जाती है. जैसे कि Javascript support , flash support, भाषा इत्यादि.
यह डाटा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इस डाटा को इस्तेमाल करके आप अपने यूजर के मुताबिक अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं.
लोक आपके वेबसाइट पर कब आते हैं?
जिस समय में सबसे ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर विजिट करते हैं, आप उस समय को चुन सकते हैं.और अपनी आर्टिकल को उस समय र्म प्रकाशित करके आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपने साइट पर ला सकते हैं.
गूगल एनालिसिस को कैसे इस्तेमाल करें?Google analytics ka kaise istemal karen
क्या आप wordpress में गूगल एनालिटिक्स इंस्टॉल करना चाहते हैं? यहा जानना की आपके लिए बहुत जरूरी है. जो लोग आपके वेबसाइट पर आते है वे कहां कब कौन सी जगह जाते हैं, आपकी उम्रर ऑनलाइन मार्केट में आपकी सफलता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
गूगल एनालिटिक्स को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक जीमेल होना जरूरी है. जब आप गूगल एनालिटिक्स पर साइनअप करेंगे तो वहां से आपके एक कोड जनरेट होगा, जो आपके वेबसाइट पर डालना होगा.
google Analytics को कैसे साइन अप करें?
गूगल एनालिटिक्स साइन अप करने के लिए कोई पैसा नहीं लेता है. और साइन अप करने के लिए गूगल या जीमेल अकाउंट की जरूरत होता है. गूगल एनालिटिक्स साइन अप. करना बहुत ही आसान है. अपना गूगल एनालिटिक्स अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करें.
step:1 सबसे पहलेेेेेेे आपको गूगल एनालिटिक्स साइन अप करना जरूरी होता है.
आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करने के लिए कहा जाता है. यदि आपके पास पहले से ही गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट है. तो आप उसका इस्तेमाल करके साइन ऑफ कर सकते हैं.
step:2 एक बार जब आप आपके गूगल अकाउंट से साइन अप कर देते हैं.तो इस लेख के नीचेेेे दी गई स्क्रीन की तरहा ऑप्शन दिखाई देगा. आप यहां पर आपके जीमेल अकाउंट के साथ गूगल एनालिटिक्सस के लिए साइन अप करेंगे.
step:3 इसके बाद आपको एक वेबसाइट या मोबाइल एप्स के बीच चयन करने का विकल्प दिया गया है. सुनिश्चित करें कि आप वेबसाइट का चयन करें.
इसके बाद, आप अकाउंट नेम दर्ज करें.( यहां इस वेबसाइट के लिए google Analytics प्रोफाइल नाम होगा) वेबसाइट का नाम, URL, देश और टाइम जोन.
एक बार जब यह सारी जानकारी आप दर्ज कर लेते हैं तो, गेट ट्रैकिंग आईटी बटन पर क्लिक करें. आपको एनालिसिस सेवा के साथ प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके लिए आपको i Agree बटन पर क्लिक करना होगा.
step:4 अब आपको आपने गूगल एनालिसिस ट्रैकिंंग कोड के साथ प्रस्तुुुुुत किया जाएगा. आप इस ट्रैकिंंग कोड को कॉपी कर सकते हैं. क्योंकि नीचेेे दी गई स्टटेप के अनुसार इसे अपनी वर्डप्रेस साइट में दर्ज् करना होगा.
हम सुझाव देते हैं कि एनालिसिस ब्राउज़र टैब को खुला छोड़ दे क्योंकि आपको अपनी वर्डप्रेस साइट पर कोड इंस्टॉल करने के बाद इसे फिर से चालू करना पड़ सकता है.
जब आपके पास गूगल एनालिसिस अकाउंट शटअप हो गया है,तो आप गूगल एनालिसिस को वर्डप्रेस पर कैसे स्थापित करें, इसके बारे में नीचे दिए को यह लिखकर मदद से जानकारी दिया गया है.
किसी भी वेबसाइट में google Analytics कैसे Installकरें?
गूगल एनालिसिस को वर्डप्रेस में सेट अप करने के लिए कुछ अलग तरीके है. हम आपको तीन विधियां दिखाने जा रहे हैं. पहला विकल्प बहुत ही आसान है.और अंतिम सबसे कठिन.
अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस में है तो गूगल एनालिसिस का कोड डालना बहुत ही आसान है.
स्टेप को फॉलो करें और आसानी से गूगल एनालिसिस को एंट्री गेट करें अपनी वेबसाइट पर.
अगर वेबसाइट वर्डप्रेस में नहीं है तो
अगर आपके वेबसाइट वर्डप्रेस में नहीं है तो आपको यहां पर एक क जावास्क्रिप्ट दीया हुआ है. जैसे कि आपको अपनी वेबसाइट के Header section में <head>tag मैं डालना है.