“Domain selling” क्या है,और Domain selling बिजनेस कैसे शुरू करें (what is domain selling business in hindi)

क्या आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना सोच रहे हैं. और कौन सा बिजनेस करें समझ नहीं पा रहे हैं तो. Domain selling एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन बिजनेस है आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छाछा खासा पैसा कमा सकते है. पको इसके बारे में जानकारी नहीं है. तो नीचे निम्नलिखित के द्वारा बताया गया है.

Domain क्या होता है,Domain sellingक्या है,Domain sellingबिजनेस कैसे शुरू करें. नीचे दिया गया निम्नलिखित के द्वारा बताया गया है.
Images by google

डोमेन क्या है (what is the domain name in Hindi ?)

Domain एक वेबसाइट का एड्रेस होता है. जोकि यूजर गूगल के माध्यम से सर्च करके सीधी वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. सभी वेबसाइट के डोमेन नेम अलग अलग होता है. जैसे कि businessideaskanha.in इसी डोमेन को गूगल पर सर्च करेंगे तो हमारे वह वेबसाइट ओपन हो जाएगा.

उदाहरण के स्वरूप

हमारे भारत में बहुत सारे मॉल है, जिसके अलग-अलग नाम होने के साथ एड्रेस भी होते हैं. जो भी इस मॉल को पहुंच सकते हैं. अलग-अलग नाम होने के कारण इसके जरिए माल को आसानी से पहुंच सकते हैं.

ऐसे ही इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट होते हैं. हर वेबसाइट का अलग-अलग नाम होता है. जो कि उस वेबसाइट पर पहुंचाना होता है. जिसे Domain कहा जाता है.

Domain selling / domain flipping बिज़नेस क्या है ?

कम कीमत में domain खरीदकर इसी डोमेन को कुछ टाइम बाद जो भी उस डोमेन को खरीदना चाहता है. आप ज्यादा कीमत पर बेचना और मुनाफा कमाना इसे ही Domain selling / domain flipping बिज़नेस आ जाता है.

उदाहरण : जैसे कि रियल स्टेट में इन्वेस्ट करते हैं हम किसी भी प्लाट या लैंड को खरीदते हैं. और कुछ ही समय के बाद उसेेेेेेेेेे ज्यादा कीमत पर बेचते हैं. और मुनाफा कमातेेे है.

इस तरह से डोमेन पर इन्वेस्ट करके उसे कुछ ही समय के बात हम कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा घर बैठे पैसा कमा सकते हैं.

डोमेन खरीदने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध है. और एक अच्छा क्वालिटी का डोमेन की कीमत लगभग 800 रुपया होती है. कहने का तात्पर्य यह है कि आप एक अच्छा क्वालिटी का डोमेन खरीदने के लिए 800 रुपया तक इन्वेस्ट करना पड़ेगा.

अब बात आती है कि, एक डोमेन कितने कीमत पर बीक सकते हैं. तो आपके जानकारी के लिए बता दू की इसकी कोई निमित्त नहीं होती है. मिलीयन या बिलियन डॉलर कीमत में भी बिक सकती है.

अब तक का सबसे महंगे में बिका गया है एक डोमेन जिसका नाम है cars. Com जोगी 872 million डॉलर दिखा गया है. अब आपके मन में सवाल आता होगा कि एक डोमेन नेम इतने कीमत पर कोई क्यों खरीदेगा ? इसके बारे में आगेेेे दिया गया है.

कुछ Domain name करोडो में क्यों बिकते है? (why some domain are more expensive in hindi)

• डोमेन नेम यह ऑनलाइन यूनिक एड्रेस होता है. जो कि आपके और आपकी ब्रांड के पास पहुंचाने का काम करती है.

एक सिंपल डोमेन नेम लोगों को आकर्षित करने के साथ सिंपल नेम होने के कारण याद रखने में आसानी होती है. ब्रांड बनाने और launch करने के लिए भी आसानी होती है.

• अपने ब्रांड को इंटरनेशनल ब्रांड बनाने के लिए. Com डोमेन की जरूरत होती है. क्योंकि . com बाले डोमेन से हम पूरी दुनिया में मार्केटिंग कर सकते हैं.

short domain name- शार्ट डोमेन नाम का मतलब जो भी डोमेन का नाम छोटे होतेेे है. उसे short domain कहांं जाता है. कुछ डोमेन ऐसे भी होतेेे है. जो कि एक शब्द में भी डोमेन होतेेे है. जो अपने ब्रांड को समझाते हैं . जैसे कि cars. Com जिसे देखते ही समझ जाते है की कार केेे संबंधित वेबसाइट है.

अपने ब्रांड का नाम कोई गलत इस्तेमाल ना करें जिसे आपके ब्रांड का नाम खराब हो. और इसका दुष्प्रभाव अपने बिजनेस पर पड़े. इसलिए भी लोग डोमेन नेम को करोड़ों रुपया से खरीदते के लिए तैयार हो जाति हैं.

Top level domain name कोनसे है | (which are the top level domains in hindi |)

सबसे पहले इंटरनेट में1985 में 6 top level domain जारी किया गया. इन टॉप लेवल डोमेन को extension कहां जाता है. और यहां सभी प्रकार का डोमेन एक्सटेंशन में हाई लेवल के माना जाता है.

तो चलिए जानते हैं 6 top level domain:

. com(डॉट कॉम ): यह व्यवसायिक का शॉर्ट फॉर्म है. जो 1990 के बात बिजनेस और ईमेल पर बहुत ही ज्यादा उपयोग होने वाला बहुत ही लोगों को पसंद आने वाला डोमेन है. यह आमतौर पर इस डोमेन इस्तेमाल किया जाने वाला डोमेन है.

. net(डॉट नेट ): यहां network का शॉर्ट फॉर्म होता है. यह डोमेन इन लोगों के लिए बनाया गया है जो कि network संबंधित सुविधाएं देतेेे है. और infrastructure कंपनी जो डॉट नेट टेक्नोलॉजी हिस्सा लेतेेे है.

.. Org(डॉट ऑर्ग ):organization का शॉर्ट फॉर्म है. डॉट ओग यह टोमेन का नॉन प्रॉफिट बिजनेस बनाया गया है. जब इस डोमेन कााा उपयोग नॉन प्रॉफिट, प्रॉफिट बिजनेस और स्कूल संस्था के लिए किया जाता था.

. Mil(डॉट मिल ) यह मिलिट्री का शॉर्ट फॉर्म है. यह डोमेन अमेरिकन मिलिट्री का संस्था के लिए बनाया गया था. इसके उपयोग के लिए कुछ नियम होते हैं. इस डोमेन को कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता.

. gov(डॉट गॉव ): यह गवर्नमेंट का शार्ट फार्म है. इसेेे अमेरिकी संस्था के लिए बनायाााा गया था.और पर्सनल यूज़़ के लिए भी बनाया गया. यह डोमेन का उपयोग सरकारी योजना, कार्यक्रम,शहरों, राज्य के द्वारा किया गया था.

. edu(डॉट इडीयू ): यह एजुकेशन का शॉर्ट फॉर्म है. यह टोमेन एजुकेशन इंस्टीट्यूट के लिए बनाया गया था. इस डोमेन का उपयोग स्कूल, कलिए के जानकारीऔर फॉर्म फिलिंग के लिए जाता है.

Domain buying & selling business benefit in hindi | (domain selling बिजनेस के फायदे)|

• यह काम, ज्यादा मेहनत वाला काम नहीं है.

• कम कीमत पर खरीद कर कई गुना ज्यादा कीमत पर भी देखते हैं.

• आप जितना चाहे डॉर्मेंट खरीद कर बेच सकते हैं.

• इसे स्टोर रखने के लिए कोई मेमोरी स्पेस की जरूरत नहीं है.

• इस बिजनेस को करने के लिए कोई डिग्री का जरूरत नहीं है.

• हजार इन्वेस्ट करके करोड़ों कामा सकते हैं.

• इस बिजनेस को आप मोबाइल से भी शुरू कर सकते हैं.

Domain selling business कैसे शुरू करें ?(How to start domain selling business in hindi)|

यह एक प्रॉफिट वाला बिजनेस है. परंतु किसी भी को डायरेक्ट खरीदना सही नहीं होता है. आप जीसीबी डोमेन को खरीदना चाहते हैं आप उसके ऊपर इंटरनेट के द्वारा रिसर्च करें. किसी भी तरह का डोमेन ज्यादा कीमत पर बीके हैं.तो आप उसके ऊपर स्टडी करें कि क्यों ज्यादा कीमत में बीके है.

आप इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको एक बात का ध्यान होना चाहिए. आज अपने डोमेन खरीद लिया और कुछ ही दिनों में उस डोमेन को लाखों रुपया में बेच ने के लिए सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं होता है. वह डोमेन 6 महीना या 1 साल बात या फिर 10 साल बात बिकेंगे. वह जब भी बिकेंगे तो करोड़ों रुपया में भी बीक सकते हैं.

लेकिन इसके लिए आपके पास डोमेन के बारे में ज्ञान होना जरूरी होता है. यदि आप बिना रिसर्च करे हुए जल्दबाजी में किसी भी डोमेन पर इन्वेस्ट कर देंगे तो. आप इस बिज़नेस में मुनाफा नहीं कमा पाएंगे.इसलिए इंटरनेट में इससे संबंधित कुछ ना कुछ सीखते रहना है. और अपने आप को अपडेट भी रखना है.

इसके बाद आपके बजट के अनुसार डोमेन खरीदना होगा. ऐसे में आप कितना इंटरेस्ट करना चाहते हैं निर्दिष्ट करें. एक टॉप लेवल का डोमेन खरीदने के लिए 800से 1000 रुपया का जरूरत होती है. यह हो गया डोमेन खरीदने के बाद. अब हम सीखेंगे की कौन सी डोमेन खरीदना चाहिए.

domain कैसे खरीदा जाता है? और कोनसे domain खरीदने चाहिए |

डोमेन को किसी भी डोमेन सेलिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं. जैसे जी godaddy.Com, hostinger.Com आदि.

आप एक टॉप लेवल डोमेन को खरीद लिया, तो आपको एक बात जान लेना जरूरी होता है कि आप किसी भी डोमेन को सिर्फ एक साल के लिए खरीद सकते हैं. इस के बात आपको रिन्यूअल करना होता है. अगर आप रिन्यूअल नहीं करेंगे तो आप अपने डोमेन का ओनरशिप खो देंगे.

आप डोमेन खरीदने समाया सार्ट डोमेन खरीदें. क्योंकि ज्यादातर ब्रांड के नाम एक ही शब्द में होता है जैसे कि google, facebook, youtube, आदि.

किसी भी कंपनी को किसी और नाम से पहचाने जाते हैं. इस नाम का डोमेन यह कंपनी नहीं खरीदा है तो आप उसे खरीद सकते हैं. Facebook लोकप्रियता होने के कारण भी लोग इसे शॉर्ट फॉर्म में fb.Com बोलने लगे . लेकिन Facebook के पास fb.Com डोमेन नहीं था. उसे खरीदने के लिए पड़ा. Fb.com को 8.5 मिलियन डॉलर मैं खरीदना पड़ा था.

कुछ डोमेन होते हैं जो लोगों की बजट या फिर कुछ कारणों से रिनुअल नहीं करते हैं जिसे expired domain कहा जाता है. आप expired domain को भी खरीद सकतेेे है.

एक जरूरी बात आपको news और इंटरनेट पर टेक्नोलॉजी और उद्योग मैं होने वाले बदलाव के बारे में इंफॉर्मेशन पड़नी होगी तो जिसे आप कौन डोमेन खरीदें उसका अंदाजा लगा सकते हैं .

Domain को कहा और कैसे बेचे।

किसी भी डोमेन को बेचने से पहले उस डोमेन का valus क्या है यह आपको सबसे पहले समझना होगा. जैसे कि . com बाली डोमेन सारी दुनिया में यूज कर सकते हैं और. इसीलिए इस डोमेन का बाकी सारे डोमेन से ज्यादा कीमत होती है.

नीचे कुछ वेबसाइट का लिस्ट दिया गया है जहां पर आप अपने डोमेन बेच सकते हैं.

1.dan. Com

2.Godaddy.com

3.sedo.com

4.daaz.com

5.flippa.com

7.freemarket.com

8.namepros.com

यह कुछ वेबसाइट है, आप आपने डोमेन को बेच सकते हैं.

डोमेन कितने में बिकते हैं?

एक डोमेन मैन के सारे एक्सटेंशन में होते हैं. डोमेन का कीमत भी डोमेन पर निर्धारित होता है.एक डोमेन को हजार से लेकर करोड़ों रुपया तक बिकती है.

डोमेन खरीदने के बाद क्या करें?

डोमेन खरीदने के बाद यह सारे चीज कर सकती हैं.

•आपने वेबसाइट का प्रचार करें,• पसंद के मुताबिक ईमेल पाएं • आपना वेबसाइट बनाएं,• डोमेन को मैनेज करना आसान बनाएं

वेबसाइट और डोमेन में क्या अंतर होता है?

वेबसाइट का नाम होता है डोमेन. एक यूआरएल एक वेबसाइट को ढूंढने का तरीका है.दूसरे शब्दों में कहा जाए तो आपकी एक डोमेन खरीदते हैं तो आपने वेबसाइट का नाम खरीदते हैं. लेकिन फिर भी आपको स्वयं साइट बनाने की आवश्यकता होती है.

डोमेन खरीदने के लिए कौन सा वेबसाइट अच्छा है?

डोमेन खरीदने के लिए godaddy,hostgator,bigrock,google,namecheap,hostinger इनमें चेक कर सकते हैं.

.

Leave a Comment