8marketing strategy in hindi- मार्केटिंग कैसे करें

आज के इस लेख में हम आपको marketing कैसे करें? मार्केटिंग क्या है?और 8 marketing strategy in hindi के बारे में बताने वाले हैं. जिससे कि आप आपने बिजनेेेेेेस को अच्छे तरीके से मार्केटिंग कर पाएंगे और अपने बिजनेेेेेस को सफल कर पाएंगे.

आप सभी लोग जानते होंगे कि किसी भी बिजनेस को शुरू करना बहुत ही आसान है. लेकिन उस बिजनेस में सफलता पाना और सही तरीके से बिजनेस को चलाना उतना ही कठिन है. इसलिए 100 स्टार्टअप में से 90 फेल हो जाते हैं.

किसी भी बिजनेस को बड़ा करने या सही तरीके से चलाने में मार्केटिंग का अहम रोल होता है. बिजनेस हो या कोई भी ब्रांड बिना किसी मार्केटिंग किय आगे नहीं बढ़ सकती है. इसलिए हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से मार्केटिंग कैसे करें?मार्केटिंग क्या है? 8 marketing strategy in hindi बताने वाले हैं. जिससेेेेेेेेेेेे आप अपने बिजनेस को आगे लेेेेेेेेेेेेे जाने में मदद मिलेगी.

Images by google

marketing strategy in hindi

what is marketing in hindi – मार्केटिंग क्या है?

मार्केटिंग एक जरिया होता है, अपने सेवाओं और प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए जिसके मदद से हम ग्राहक को आपने प्रोडक्ट या सर्विस लेने के लिए आकर्षित करते हैं. इसे marketing कहा जाता है.

मार्केटिंग किसी प्रोडक्ट या सेवा की खरीद या बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक कंपनी द्वारा की गई गतिविधियों को संदभित करता है. मार्केटिंग में विज्ञापन, सेवा और प्रोडक्ट को उपभोक्ताओं या अन्य बिजनेस तक पहुंचाना शामिल है.

बिजनेस में मार्केटिंग जरूरी है?

मार्केटिंग उद्यमी या बिजनेस के ग्राहकों उन प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में सूचित करता है. जिन्हें उद्यमी उन्हें प्रदान करना चाहता है. मार्केटिंग के द्वारा से ही ग्राहकों को प्रोडक्ट या सर्विस का वैल्यू, उनके उपयोग एवं अन्य जानकारी के बारे में पता चलता है.और यह जानकारी ग्राहकों के लिए काफी ज्यादा सहायक होता है. किसी भी बिजनेस के बारे में मार्केटिंग के द्वारा से ही ब्रांड का जागरूकता बढ़ाती है और बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है.

आज के समय में पैसा खर्चा करके बिजनेस करना बहुत ही आसान है.लेकिन आपके बिजनेस या सर्विस के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है.तो आपके बिजनेस या सर्विस ज्यादा चलने वाले नहीं है.

आपको आपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए अपने दायरे से बाहर निकलकर लोगों तक अपने प्रोडक्ट या सर्विस को पहुंचाए. आज के समय में विज्ञापन सेलिंग और प्रोमोशन बहुत ही तेजी से चल रहा है. लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं मार्केटिंग यही तक समिति नहीं है.

बिजनेस के लिए मार्केटिंग क्यों जरुरी होती है? (9 प्रमुख कारण)

1. मार्केटिंग बिक्री को बढ़ाता है.

2. मार्केटिंग ग्राहकों को आकर्षित करता है.

3. मार्केटिंग से कंपनी प्रतिष्ठाठा बढ़ाती है है

4. मार्केटिंग ग्राहकों के साथ सम्बन्ध बनाने मेंं मदद करती है.

5. मार्केटिंग जानकारी जुटाने में मदद करती है.

6. मार्केटिंग प्रबंधन टीम को निर्णय लेने में मदद करती है.

6. मार्केटिंग रेवेन्यू के विकल्प प्रदान करता है.

8. मार्केटिंग बिजनेस को प्रासंगिक बनाए रखने मेंं मदद करती है.

9.मार्केटिंग संचार चैनल के तौर पर कार्यरत होकर ग्राहकों को सूचित करता है.

Types of markiting in business

वैसे तो मार्केटिंग के कई सारे तरीके हैं. लेकिन आपको अपने बिजनेस के आधार पर और बजट को देख कर ही सही तरीके की मार्केटिंग चुनना होगा. आपको आपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को मार्केटिंग में लॉन्च करने से पहले six p का सही चयन कर लेना चाहिए.

1. प्रोडक्ट: अर्थात आप जो भी प्रोडक्ट या सर्विस लांच करने वाले हैं,उस प्रोडक्ट का कितना इस्तेमाल किया जा रहा है. क्या आपके आसपास के लिए आवश्यक है? क्या आप का प्रोडक्ट लोगों का जरूरत पूराा कर पाएगी? इसी सभी बातों का ध्यान रखकर ही प्रोडक्ट लॉन्च करना चाहिए.

2. कीमत: आपको अपने प्रोडक्ट की कीमत चुनते समय छोटे-छोटे बातों का भी ध्यान रखना चाहिए. जैसेेेेेेेेेेे कि आपके इलाके में किस तरह के लोग रहते हैं, जैसे लो क्लास, मिडिल क्लास या हाई क्लास, इसी आधार पर आपने प्रोडक्ट का कीमत चुनिए. साथ ही आपका प्रोडक्ट किन लोगोंं की जरूरत है.जैसे बच्चे,बूढ़े़, युवा, इन सब बातों का ध्यान रखते हुए अपने प्रोडक्ट का कीमत तय करना होगा.

3. प्रमोशन :अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन कैसेेे करना चाहिए. जैैसे -online marketing,social media marketing,network marketing,Direct selling,e-commerce,cross selling,advertising, इत्यादि किसी भी तरह से आप अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचा सकते.

4.people: आप किन लोगों के माध्यम से अपने प्रोडक्ट या सर्विस लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं.जैसे डायरेक्ट सेल्लिंग,हॉल सेल्लिंग, या फिर आप किसी भी सेलिब्रिटी द्वारा अपने प्रोडक्ट को दर्शकों तक पहुंचाते हैंं.

5. प्रोसेस : आप किसी भी माध्यम के द्वारा अपने प्रोडक्ट को अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं.और एक बात का ध्यान रखना चाहिए, जितना जल्दी हो सके अपने ग्राहकों के पास प्रोडक्ट पहुंचना चाहिए.

6.place : आपको सबसे पहले six p का सही से चयन कर लेना चाहिए. तब जाके आपको मार्केटिंग करना चाहिए. आपने प्रोडक्ट या सर्विस की, इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है.

8marketing strategy in hindi

दोस्तों चलिए जानते हैं मार्केटिंग करने के सबसे अच्छे तरीके जिसे आप अपने बिजनेस को सफल बना सकते हैं.

1.cousemar market

दोस्तों आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को कुछ ऐसा कारण उत्पन करना चाहिए. जिससे आपके ग्राहक आपके प्रोडक्ट या सर्विस के तरफ आकर्षित हो. इसके लिए आपको आपने प्रोडक्ट की क्वालिटी सबसे अच्छा और अलग करना पड़ेगा. अगर आपके प्रोडक्ट या सर्विस सबसे यूनिक है और ब्रांडेड है तो कस्टमर कभी भी आपको छोड़ कर नहीं जाएंगे.

उदाहरण के तौर पर एप्पल आईफोन कभी विज्ञापन नहीं करता है. फिर भी उसका बहुत ही अच्छा मार्केट है. क्योंकि उनके प्रोडक्ट सबसे अलग होते हैं. जिससे ग्राहक कभी भी छोड़कर नहीं जाता है.इसलिए आप को सबसे अलग और ब्रांडेड प्रोडक्ट बनाना है.अगर आप ऐसा करते हैं. तो मार्केट में आपका कोई कॉम्पिटिटर्स नहीं रहेगा.और आपके साथ कस्टमर कभी नहीं छोड़ेगा.और जीवन भर जुड़ जाएंगे.

2.एडवरटाइजिंग(8marketing strategy in hindi)

यह एक ऐसी मार्केटिंग है जो आपके बिजनेस को बहुत जल्दी सफलता प्राप्त करा सकती है. आपके बिजनेस को बहुत ही जल्दी से बड़ा करवाएगी. इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा भी देनी पड़ेगी. अगर आपके पास बजट है और तेजी से अपने बिजनेस को ग्रो कराना चाहते हैं तो आपको भी विज्ञापन करना चाहिए.

अपने बिजनेस के प्रोडक्ट को कई तरह से ऐड करवा सकते हैं. जैसे न्यूज़पेपर, सोशल मीडिया, टीवी,ब्लॉग, इत्यादि के द्वारा ऐड करा सकते हैं. अपने बजट के हिसाब से चयन कर सकते हैं. लेकिन आज के समय में सबसे ज्यादा एडवरटाइजिंग का फायदा आप अपने प्रोडक्ट की ऐड सोशल मीडिया पर कर सकते हैं. क्योंकि आज के समय में सोशल मीडिया बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक सोशल मीडिया यूज कर रहे हैं.और यूट्यूब ऐड डायरेक्ट ऑडियंस तक पहुंचाने में मदद मिलती है. इसलिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं.

3.क्रॉस मार्केटिंग

दोस्तो यह एक क्रॉस मार्केटिंग है. इसमें आपको एक अच्छा सा बिजनेस पार्टनर चयन करना होगा.और इसमें प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के बदले में वह आपके प्रोडक्ट का प्रमोशन करें. क्रॉस मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग होती है. जिसमें ग्राहक तो समान होते हैं, लेकिन उनका प्रोडक्ट एक जैसा नहीं मिलता है. ऐसा करने से मार्केटिंग की रिचा बड़ जाती है. लेकिन बजट वही रहती है.

जैसे – नाईक ब्रांड एप्पल आईफोन का प्रमोशन करता है. वहीं दूसरी तरफ एप्पल आईफोन नाईक ब्रांड का प्रोमोशन करता है.

ऐसे बहुत सारे उदाहरण है जो एक दूसरे का प्रमोशन करते हैं. लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि, सामने वाला आपसे धोका नहीं कर ले.

4.trade markiting (8marketing strategy in hindi)

आज के समय में ट्रेड मार्केटिंग बहुत पापुलर होते जा रहा है. एक ही छत के नीचे सभी कस्टमर का आ जाना को ट्रेड मार्केटिंग कहते हैं. इसमें क्या होता है कि जैसे किसी भी एक प्रोडक्ट की मिलते जुलते प्रोडक्ट एक ही छत के नीचे मिलते हैं.

इसमें आपको बहुत ही कम समय में रिजल्ट मिल जाता है.और ग्राहक तुरंत मिल जाता है. पर यहां प्रमोशन ऑ आईओफर,unusual demostration रख सक ते हो ताकि लोग आपके पास अट्रैक्ट होकर आए बाकी सभी का ट्रैफिक भी आपके पास आए.

5.सोशल मीडिया मार्केटिंग

आज के समय में सोशल मीडिया मार्केटिंग बहुत ही पॉपुलर है.और बहुत तेजी से ग्रो करने लगा है . आज के समय में बच्चे से लेकर बूढ़े तक 4 से 5 घंटे सोशल मीडिया पर समय बिता रहे है.

आप इतने बड़े मार्केटिंग को मिस नहीं करना चाहिए. यहां पर आपके अलावा आपके प्रोडक्ट दूसरे भी शेयर और प्रमोट करते हैं. आपका प्रोडक्ट अच्छा क्वालिटी और ब्रांड का है तो. आपके लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकती है. क्योंकि लोग आज के समय में सोशल मीडिया पर 4 से 5 घंटे समय बिता रहे हैं. यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है मार्केटिंग करने के.

6.इंटरनेट मार्केटिंग(8marketing strategy in hindi)

दोस्तों आज के समय में इंटरनेट मार्केटिंग बहुत ही तेजी से ग्रो होने लगा है. साथ ही कठिन भी ज्यादा नहीं रहती है.और आपके बिजनेस में इफेक्टिव भी होती है.इंटरनेट मार्केटिंग के कई तरीके होते हैं.

जैसे – ई-कॉमर्स, ब्लॉगिंग, ईमेल, सोशल मीडिया, इत्यादि से मार्केटिंग की जा सकती है.यह मार्केटिंग आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगी.

7.वायरल मार्केटिंग

वायरल मार्केटिंग के मतलब आप कुछ ऐसा करना होगा यानी कि सबसे अलग जिससे आपके प्रोडक्ट या सर्विस वायरल हो जाए मार्केटिंग में. बस एक बार आपका प्रोडक्ट या सर्विस मार्केट में वायरल हो जाता है तो फिर आपके पास कस्टमर का लाइन लग जाएगी.

8.Freebie markiting

यह आपको सुनने में अजीब सा लग रहा होगा, यह क्या है कि आप फ्री में दो यह मार्केटिंग आपके बिजनेस में बहुत बड़ी सफलता दिला सकती. इसमें आपको क्या करना है. छोटा सा प्रोडक्ट low वैल्यू फ्री में दे दे ताकि आप हाई वैल्यू का प्रोडक्ट बेचने में आसानी हो जाती है. इसमें कस्टमर के दिमाग में यह बैठ जाता है की वह यह प्रोडक्ट फ्री में मिल रहा है. ज्यादा कस्टमर आते हैं फ्री वाले प्रोडक्ट के साथ बहुत सारे प्रोडक्ट बेच दिया जाता है.

FAQ

मार्केटिंग का काम कैसे होता है?

मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

मार्केटिंग के 4 प्रकार क्या है?

• ट्रेडीशनल मार्केटिंग या आउट बाउड़ मार्केटिंग.

• इंटरनेट मार्केटिंग या इनबाउंड मार्केटिंग.

मार्केटिंग कैसे स्टार्ट करें?

मार्केटिंग स्टार्ट करने के बहुत तरीके हैं.

Leave a Comment