PayTM एक पैसा आदान प्रदान करने का एक पॉपुलर platform हैं. इसे मुख्य रूप से पैसा ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.वहीँ पेटीएम से बैंक का काम भी कर सकते हैं.
अगर आप पेटीएम से पैसा कमाना चाहते हैं.तो पेटीएम में कई माध्यम उपलब्ध है. जिसकी सहायता से आप पेटीएम से पैसा कमा सकते हैं. पेटीएम से पैसा कमाने के लिए मुख्य रूप से खुद का प्रोडक्ट बेचना,Afiliate Marketing करना, पेटीएम का प्रोडक्ट बेचना,और promo code का उपयोग करना इत्यादि.
इसी सभी माध्यम के सहायता से आप पेटीएम से पैसा कमा सकते हैं. पेटीएम इस विश्वास जनक कंपनी है . इसलिए आप बिना सोचे इस कंपनी पर काम कर सकते हैं.इतना ही नहीं पेटीएम में कमाए गए पैसा आप आसानी से आपके बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट पर पैसा add कर सकते हैं.

पेटीएम की विशेषताएं क्या है?
जैसे कि मैंने पहले से ही कहा है की पेटीएम एक विश्वास जनक कंपनी है. इसीलिए पेटीएम में कई विशेषताएं हैं, जो कि यूजर को काफी ज्यादा पसंद आती है. जैसे कि
1. पेटीएम से आप बिना किसी risk से पैसे का आदान प्रदान कर सकते हैं.
2. पेटीएम से आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं. जीते अगर कोई भी व्यक्ति से पेटीएम के द्वारा आप पैसा लेते हैं तो उस पेमेंट सीधी आपके बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर हो जाता है.
3. पेटीएम के द्वारा अपने यूजर के लिए PayTM Mall नाम का प्लेटफार्म को लांच किया गया है. इसके मदद से आप अपने मनपसंद की चीज शॉपिंग कर सकते हैं.
4. पेटीएम से घर बैठे कैशबैक और,Afiliate Marketing करके पैसा कमा सकते हैं.
5. पेटीएम पर गेम खेलकर भी पैसा कमाया जा सकता है. साथ ही गेम खेलकर अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं.
पेटीएम बिज़नेस से पैसा कैसे कमाए?
चलिए जानते हैं की आखिर पेटीएम को इस्तेमाल करके कितने तरीके से पैसा कमा सकते हैं.
आज हम बताएंगे पेटीएम से कैसे 8 तरीके से पैसा कमा सकते हैं.
1. कैशबैक के द्वारा
पेटीएम से मुख्य रूप से कैशबैक के द्वारा पैसा कमाया जाता है. और पेटीएम कैशबैक के वजह से प्रचलित हुआ है.और इस एप्लीकेशन से ट्रांजैक्शन करने के द्वारा कुछ ना कुछ कैशबैक जरूर मिलता है. अगर आप इस एप्लीकेशन से किसी भी प्रकार का शॉपिंग करते हैं तो. ऐसे में आपको कैशबैक मिलता है. साथ ही मोबाइल रिचार्ज,पेमेंट ट्रांसफर पर भी कैशबैक प्राप्त होता है.
इसलिए अगर आप कोई मोबाइल रिचार्ज, पेमेंट ट्रांसफर, बिल पेमेंट करते हैं तो. सबसे पहले इस एप्लीकेशन के द्वारा दिया गया ऑफर को जरूर देख लें. पेटीएम में कैशबैक की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
2. अपने खुद का प्रोडक्ट बेच कर
अगर आप किसी भी प्रकार का बिजनेस कर रहे हैं.और आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन तरीके से बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं. तो उसके लिए सर्वप्रथम PayTM आता है. पेटीएम के अंदर आपके दुकान का किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट को अपलोड करके ऑनलाइन तरीके से बेच सकते हैं.
जब आप अपने दुकान के प्रोडक्ट को पेटीएम परअपलोड करते हैं. और विजिटर उसी प्रोडक्ट को खरीदा है.तो आपको पैसा मिलता है. साथ ही आपके प्रोडक्ट ऑनलाइन तरीके से बेचना शुरू हो जाएंगे. इसके बाद आपके प्रोडक्ट का लोकप्रियता भी बढ़ने लगेगा.
3. पेटीएम का उत्पादन बेचकर
आज के समय में कोई व्यक्ति Reseller का काम करके पैसा कमाना चाहता है. तो ऐसे में पेटीएम आपको यह काम करने का मौका दे रहा है. पेटीएम के साथ रीसेलर का काम शुरू कर सकते हैं.तो आपको पेटीएम का किसी भी प्रोडक्ट को उठाना है.और उसके दाम से कुछ बड़ा कर उसे सोशल मीडिया के जरिए बेचना है.
इस प्रकार से आज के समय पर पेटीएम के साथ Reselling का काम बहुत ही अधिक मात्रा में किया जा रहा है. इसलिए अगर आप यह काम को शुरू करना चाहते हैं.आसानी से शुरू कर सकते हैं.
4.Affiliate Marketing से
Internet पर कोई ऐसी भी कंपनियां है. जो अपने प्रोडक्ट का सेल करवाने के भी पैसा देती है. उस कंपनी को Affiliate Marketing कहा जाता है.Affiliate Marketing आज के समय में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है. इसलिए पीटीएम ने भी Affiliate Marketing का काम शुरू कर लिया है.
Affiliate Marketing शुरू करना चाहते हैं तो पेटीएम के किसी भी प्रोडक्ट को आपने Affiliate Marketing अकाउंट से उस प्रोडक्ट की लिंक बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए हैं और उस प्रोडक्ट किसी से भी Buy करवाते हैं,तो उसमें आपको कुछ कमीशन मिलता है.
आप पेटीएम से आपने Affiliate Marketing अकाउंट से उन प्रोडक्ट की Link को Affiliate Link में बदल कर सोशल मीडिया पर शेयर करें. आप ऐसी प्रोडक्ट का Affiliate Marketing करें जोकि प्रोडक्ट का काफी ज्यादा डिमांड हो,और वह ट्रेनिंग हो. ऐसे में उस प्रोडक्ट buy करने की संभावनाएं बढ़ जाती है.
5.promo code के द्वारा
वैसे तो पेटीएम पर कई कैशबैक का ऑफर उपलब्ध है. जोकि लिमिटेड अमाउंट पर Automatically अप्लाई होते हैं.लेकिनPayTM Festival और इवेंट के अनुसार अपने promo code का अगर user इस्तेमाल करता है, तो उस मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग में काफी ज्यादा मुनाफा होता है.
साथ ही अगर आप promo code का उपयोग करके किसी भी मोबाइल रिचार्ज या किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट का भुगतान करते हैं.तो आपको PayTM Wallet में कैशबैक मिलता है. इसी माध्यम से आप पेटम से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
6.game खेलकर
PayTM से ट्रांसफर का काम, प्रोडक्ट sell and buy काम, इत्यादि, से पैसा कमाया जाता है. इसके साथ साथ पेटीएम पर game खेलने का भी फीचर दिया गया है. जिसे User खेल कर भी पैसा कमा सकते हैं.
पेटीएम ने गेम खिलाने के लिए मुख्य रूप से Paytm First Gamr नाम का एक गेमिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है. जिसमें user गेम खेलकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं. इसमें यूजर को साधारण गेम को खेले ना होता है.और गेम को विन करने पर user को कुछ पैसा मिलता है.
पेसे को आदान प्रदान करने के लिए PayTM का उपयोग करते हैं.लेकिन PayTM से बहुत ही कम व्यक्ति पैसा कमा रही है. लेकिन आज हम पेटीएम से कैसे पैसा कमाया जाता है. और किन किन माध्यम से PayTM से पैसे कमाए जाते हैं. उसके बारे में विस्तार से बताया गया है.
7.Online Games खेलकर Paytm से Unlimited पैसे कमाए
आपको पता होगा कि, game खेलना सब को कितना पसंद है. इसी को देखते हुए पेटीएम ने भी Paytm First Games बनाया है.Paytm First Games से आपGames खेल कर Paytm casg कमा सकते हैं.इसे अपने बैंक अकाउंट पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
Paytm First Games पर game खेल कर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Play Store पर जाना होगा. उसके बाद आप Paytm First गेम्स search करके डाउनलोड करना होगा.
अगर आपको Play Store पर यह एप्स नहीं मिले तो आप इसकी ऑफिशियल website पर जाकर इसी एप्स इंस्टॉल कर सकते हैं.और पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं.
8.Video Create करके Paytm मोबाइल से पैसे
Play Store पर आपको 4fun ऐप्स मिल जाएगा. इस ऐप में अगर आप वीडियो बनाते हैं.तो आपको पर क्लिक के हिसाब से पैसा मिलेगा.
इसी पैसा को आप पेटीएम पर ट्रांसफर कर सकते हैं. साथ ही इसी ऐप्स को Refer करके भी पैसा कमा सकते हैं. अगर आप रेफर करके पैसा कमाना चाहते हैं.तो इस एप्स को शेयर करने से आपको 80से 100 रुपया तक per Refer मिलेगा.
क्या मैं पेटीएम से पैसा कमा सकता हूं?
जी हाँ,आप आसानी से पेटीएम पर पैसा कमा सकते हैं.
पेटीएम में फ्री में कैसे पैसा कमाए?
पेटीएम में ऐसे बहुत सारे ऑफर चलते रहते हैं, जीत की मदद से आप फ्री से पैसा कमा सकते हैं.
पेटीएम के टोल फ्री नंबर क्या है?
Bank, Wallet & Payments-0120-4456-456