बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें (लागत,मशीन, कीमत, मार्केटिंग, ) (How to start Toilet Cleaner making business in hindi)
टॉयलेट क्लीनर एक ऐसी चीज है जो कि हर दिन यूज़ किया जाता है. क्योंकि बाथरूम को सफाई करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में बहुत सारी कंपनियां उनके ब्रांड का बाथरूम क्लीनर बेच रहे हैं. हानिकारक रासायनिक से टॉयलेट क्लीनर बना रहे हैं लेकिन सफाई के बाद रह जाने वाले गंध से हमें कई तरह की परेशानियाँ हो सकती है. इसका स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं. वैसे टॉयलेट क्लीनर घरेलु सामानों के साथ भी बहुत आसानी से बनाया जा सकता है, जो कि किसी भी तरह से हानिकारक नहीं होगा, साथ ही इसका व्यापार भी किया जा सकता है, जोकि बहुत फायदेमंद हो सकता है. ऐसे ही नॉन-वोवन कैरी बैग बनाने का व्यवसाय भी कर सकते हैं

बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए सामग्री (Raw Material)
बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए सामग्री का आवश्यक पड़ती है.लीटर बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए आवश्यक सामग्रियां और उसकी कीमत. नीचे पुरी जानकारी दिया गया है.
•800 ग्राम पानी.क़ीमत : रू 200/ किलोलीटर
•लगभग 30 ग्राम ‘एसिड थिकनर’ क़ीमत : रू 200/ किलोग्राम
•200 ग्राम एसिड क़ीमत : रू 20/ लीटर
•पैकेजिंग के लिए डिब्बे क़ीमत : रू 10- 12/ ईकाई
•आवश्यकतानुसार रंग
बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए सामग्री कहाँ से खरीदें (From Where to Buy Raw Material)
बाथरूम क्लीनर बनाने के लिए आवश्यक सामान की जरूरत पड़ती है. पानी और कलर आसानी से आपकी आसपास दुकान में मिल जाएगी. लेकिन एसिड थिकनर और एसिड किसी बड़े हार्डवेयर की दूकान से खरीदी जा सकती है. सारे सामान ज्यादा मात्रा में लाए तो आपको कम लागत में मिल सकता है. इन सारी चीजों को ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया लिंक पर क्लिक करें. आप घर बैठे सामान को प्राप्त कर सकते हैं.
•https://www.jyoti-chemical.com/
बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार में कुल लागत (Toilet Cleaner Business Cost)
बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो 10हजार लागत से शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को छोटे तरीके से करके बहुत ही अच्छा मुनाफा कर सकते हैं. ऐसे ही पेन बनाने का व्यापार शुरू कर सकते हैं.
बाथरूम क्लीनर बनाने की प्रक्रिया (Toilet Cleaner Making Process)
•सबसे पहले 800 ग्राम विशुद्ध पानी एक मध्यम आकार की बाल्टी में ले लें.
•इसके बाद इस पानी में आवश्यकतानुसार रंग डालें. आप इसके लिए नीले रंग का प्रयोग कर सकते हैं.
•रंग अच्छी तरह से मिल जाने के बाद इसमें ‘एसिड थिकनर’ डालें. इसके बाद लगभग 5 मिनट तक इसे अच्छे से मिलाते रहें.
•एसिड थिकनर मिल जाने के बाद इसमें 200 ग्रा एसिड डालें. इसके बाद इसे बहुत अच्छे से मिला लें.
सारी सामग्रियाँ अच्छे से मिल जाने पर टॉयलेट क्लीनर बन कर तैयार हो जाएगा.
बाथरूम क्लीनर बनाते समय सावधानियां (Precautions)
मधुरम क्लीनर बनाने के समय पर ध्यान रखना होता है कि बाथरूम क्लीनर के वजह से कोई शारीरिक हानि कारक ना होऔर आपके प्रोडक्ट भी अच्छी क्वालिटी का बन सके.
• बाथरूम क्लीनर बनाने के दौरान एसिड का इस्तेमाल किया जाता है. एसिड इस्तेमाल करने समय पर इसu बात का ध्यान रखना चाहिए आप की हात या कपड़े में ऐसी ना गिरे.
• एसिड की मात्रा को खास ध्यान में रखना चाहिए. जैसे कि एसिड की मात्रा काम हो जाने से क्लीनर कारगर नहीं हो पायेगा.
• बाथरूम क्लीनर बनाने के समय अपनी पसंद का खुशबू डाल सकते हैं और एंटी बैक्टीरियल केमिकल मिला सकते हैं, इसकी मदद से टॉयलेट क्लीनर और भी प्रभावशाली होता है. साथ हो जाने के बाद इसकी खुशबू से यहाँ रह जायेगी.
बाथरूम क्लीनर की पैकिंग (Toilet Cleaner Packaging)
प्रोडक्ट बन के तैयार हो जाने के बाद उसे पैकिंग करना भी जरूरी होता है. अच्छे से पैकिंग करेंगे तो ग्राहकों को अधिक आकर्षण होते हैं खरीदने के लिए. बाथरूम क्लीनर को पैकिंग करने के लिए अच्छे डिजाइन का डिब्बा इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में बहुत तरह की डिजाइन का डब्बा मिलता है उस तरह की डिब्बा कम रुपया में खरीद कर अपने ब्रांड का स्टिकर लगाकर मार्केट में बेच सकते हैं.
बाथरूम क्लीनर बनाने के व्यापार की मार्केटिंग (Marketing)
मार्केट में पहले से ही बहुत सारे ब्रांड का टॉयलेट क्लीनर बिक रहा है. ऐसे में आपका ब्रांड की टॉयलेट क्लीनर बेचना थोड़ा सा मुश्किल काम है. मार्केट में आपका ब्रांड का टॉयलेट क्लीनर बेचने के लिए कीमत कम करना पड़ेगा और कोशिश करना कि आपके प्रोडक्ट कम कीमत में अच्छा क्वालिटी हो एक बार जो ले गया दूसरी बार भी खरीदना चाहे. एक बार आप का प्रोडक्ट बिकना शुरू हो गया तो कीमत अपने आप ही पड़ने लगेगा. और आपके कंपनी के मार्केट में कीमत के साथ कंपनी का ब्रांड भी होने लगेगा.प्रचार के लिए होर्डिंग और हैण्डबिल आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार लाइसेंस
शुरूआती दौर में इस व्यापार को बिना लाइसेंस के चलाया जा सकता है, किन्तु जल्द ही लाइसेंस लेना और अपने ब्रांड का पंजीकरण आवश्यक है. पंजीकरण करा लेने से अपने ब्रांड का एक बड़े पैमाने पर प्रचार किया जा सकता है. चूँकि इसमें रसायन का प्रयोग होता है तो व्यापार शुरू होते ही ‘पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड’ से बात कर लेनी चाहिए और यदि पोल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड से लाइसेंस लेने की आवश्यकता हो तो लाइसेंस भी ले लेना चाहिए, ताकि एक समय के बाद व्यापार में किसी तरह की क़ानूनी अड़चन न आये.