नहाने का साबुन बनाने के व्यापार की शुरुआत कैसे करें | Best way to start Bathing Soap making business in hindi 2022
साबुन एक ऐसी वस्तु है जो कि हर दिन प्रयोग किया जाता है और सभी लोग इस्तेमाल करते हैं मार्केट में तरह-तरह की साबुन विभिन्न कीमत में मिलता है. बड़े कम्पनिया के साबुन हम साबुन से गुना ज्यादा रेट होता है. जिसे उन कम्पनिया को बहुत ही ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है. आप भी इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो बहुत ही अच्छा मुनाफा कर सकते हैं इस व्यापार के बारे में बनाने से लेकर बेचने तक का पूरी जानकारी दिया गया है. इस तरह से पेन बनाने का व्यापार शुरू कर सकते हैं.

नहाने का साबुन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Bathing soap making raw materials)
नहाने वाला साबुन बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत पड़ती है. पूरी जानकारी नीचे दिया गया है.
•सोप नूडल्स :सोप नूडल्स पाम आयल अथवा कोकोनट आयल का बना होता है.
•स्टोन पाउडर : इस सामग्री का भी आवश्ययक पड़ती है
•रंग : साबुन को कलर करने के लिए.
परफ्यूम : जिस फ्लेवर का साबुन बनाया जा रहा है.
साबुन बनाने ke सामग्री की कीमत
सोप नूडल्स की कीमत 75 रुपया प्रति किलोग्राम है.1 क्विंटल साबुन बनाने वाली सामग्री के साथ साबुन बनाने पर कुल लागत7हजार रुपया पड़ेगी.
कहां से खरीदें : इसे आप होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं. यदि आप साबुन बनाने वाली सामग्री ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं.यहाँ पर विजिट करें.
नहाने का साबुन बनाने के लिए मशीनरी
नहाने वाला साबुन बनाने के लिए आप को तीन तरह की मशीन खरीदना पड़ेगा.तरह के मशीन हैं.
•रॉमटेरियल मिक्सिंग मशीन
•मिलर मशीन
•सोप प्रिंटिंग मशीन
कहां से खरीदें
आप इस मशीन को खरीदने के लिए किसी भी होलसेल हार्डवेयर दूकान से ले सकते हैं. और इससे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें
http://dir.indiamart.com /impcat/soap-making-machinery.html
कीमत पूरे मशीनरी पूरे मशीनरी की सेटअप की कीमत कम से कम 65से 70हजार रूपये से शुरू होती है.
नहाने का साबुन बनाने की प्रक्रिया( making process)
•सबसे पहले 50 किलोग्राम सोप नूडल्स को मिक्सर में डाल कर लगभग नूडल को टूटने के लिए छोड़ दें.
• कुछ ही समय के बाद इसमें स्टोन पाउडर डाल दे. यह स्टोन पाउडर नूडल्स की मात्रा पर निर्भर करता है.50 किलोग्राम नूडल्स में लगभग 1½ किलोग्राम स्टोन पाउडर देना होता है.
•स्टोन पाउडर देने के बाद साबुन में आवश्यकतानुसार रंग और परफ्यूम डालें. उदाहरणस्वरुप यदि आप चन्दन का साबुन बना रहे हैं, तो चन्दन का रंग और परफ्यूम डालें. 50 किलो में लगभग आधा किलो रंग और परफ्यूम डालना होता है.
•स्टोन पाउडर और सोप नूडल्स अच्छे से मिल जाने पर इस मिश्रण को मिलर मशीन में डालें.
•इस मशीन में इस मिश्रण को बारीक किया जाता है. आप अपने प्रोडक्ट को अच्छा बनाने के लिए इस मिश्रण को मशीन से 5 से 6 बार बारीक कर सकते हैं. इस दौरान लगभग आधा लीटर पानी का भी इस्तेमाल करें.
•पंद्रह मिनट के अंदर 50 किलो रॉमटेरियल की सहायता से 100 ग्राम का 500 पीस साबुन बन कर तैयार हो जाता है.
•इसके बाद इस मिश्रण को अगली मशीन यानि सोप प्रिंटिंग मशीन से गुज़ारने पर साबुन बन कर तैयार हो जाता है.
कुल लागत
साबुन बनाने का बिजनेस करने के लिए मशीनरी से लेकर साबुन बनाने का सामग्री लगभग 1.50से 2लाख रुपया तक लग जाएगी. ऐसे ही बाथरूम क्लीनर बनाने का व्यापार शुरू करें.
नहाने वाले साबुन की पैकिंग
साबुन बन के तैयार हो जाने के बाद उसे पैकिंग कर रहा होता है. नहाने वाला जो साबुन है उसके ऊपर सोप प्रिंटिंग मशीन के मदद से अपने ब्रांड का नाम फ्रेंड कर सकते हैं. इसके बाद कागज के बने ब्रांड पैकेज में पैक करना होता है. पैक होके तैयार हो जाने के बाद इस विभिन्न ने दुकान में बेच सकते हैं.
नहाने का साबुन बनाने के व्यापार की मार्केटिंग
साबुन बनके पैकिंग होने के बाद उसे मार्केट में बेचना होता है. साबुन बेचने के लिए बड़े-बड़े होलसेलर से बात करना जरूरी होता है. इन दुकानों में साबुन का काफी खपत होता है. क्योंकि बड़े होलसेलर से छोटे-छोटे दुकान वाले खरीदते हैं. आकर्षण या पैकिंग कर के और लिमिटेड पीरियड ऑफर की सहायता से मार्किट पकड़ने में सहायता मिल सकती है.
नहाने का साबुन बनाने के व्यापार के लिए लाइसेंस
इस व्यापार के लिए आवश्यक लाइसेंस नगरपालिका के विभाग से प्राप्त होता है. लाइसेंस प्राप्त हो जाने से कंपनी की आईटी रिटर्न वगैरह में बहुत सहायता मिलती है. लम्बे समय तक व्यापार के लिए या बड़े व्यापार के लिए लाइसेंस का होना ज़रूरी है.