भारत एक ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्यादा यात्री ट्रेन पर सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन जब यात्री का बजट ज्यादा होता है और यात्रा की दूरी भी ज्यादा होती है तो ऐसे में लोग फ्लाइट पर यात्रा करना बेहतर समझते हैं. यह बात अलग है कि फ्लाइट की यात्रा का किराया बहुत ही ज्यादा होता है और फ्लाइट के अलग-अलग क्लास होने के कारण किराया भी क्लास के अनुसार काम ज्यादा होता है. बहुत से लोग ऐसे होंगे जो कभी फ्लाइट पर यात्रा नहीं किए होंगे और वे लोग यह भी नहीं जानते होंगे की फ्लाइट में कितनी क्लास होती है और उन में क्या अंतर होता है.
अगर आप फ्लाइट पर कभी यात्रा नहीं की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर फ्लाइट में तीन प्रकार के क्लास होते हैं जैसे कि फर्स्ट क्लास (first class), बिजनेस क्लास (Business class), इकॉनमी किला (Economy class) होती है. अगर आप फ्लाइट में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही काम का हैं. क्योंकि इस लेख के जरिए हम फ्लाइट के क्लास और उनमें अंतर बता रहे हैं. जिसमें आप अपनी यात्रा के लिए एक सही फ्लाइट विकल्प का चुनाव कर पाएंगे.

इकॉनमी क्लास, बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास फ्लाइट में अंतर की जानकारी (Economy class And Business class And first classes Difference in hindi)
इकॉनमी क्लास फ्लाइट(Economy class Flight in hindi)
हमारे भारत में सबसे ज्यादा लोग मध्यम वर्ग के है. इसलिए जब भी वे लोग हवाई जहाज पर यात्रा करते हैं तो इकॉनमी क्लास को ही प्रेफर करते हैं. इसलिए हम सबसे पहले इकॉनमी क्लास (Economy class) के बारे में पता करते हैं. वैसे तो फ्लाइट में इकॉनमी क्लास, फर्स्ट क्लास, बिजनेस क्लास कैटिगरी होती है.इकॉनमी क्लास का किराया काफी कम होता है.और इसमें सुविधा भी बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास के मुताबिक काम दी जाती है.इकॉनमी क्लास में यात्री सीट के सामने वीडियो देखने के लिए छोटी सी स्क्रीन दी जाती है और इसके साथ ही हेड फोन, मैगजीन, तकिया, भोजन औरसीमित मात्रा में पीने के लिए चीजों उपलब्ध कराया जाती है . बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास की टिकट इकॉनमी क्लास (flight Economy class) की तुलना में महंगी भी होती है. लेकिन बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास की सुविधा भी बहुत ही अच्छा होती है. और बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास में कई ऐसे सुविधा मिलते हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. इसलिए इस लेख के मदद से हम आपको बिजनेस क्लास के सारी सुविधाओं के बारे में नीचे बताए हैं.
बिजनेस क्लास फ्लाइट(Business Class Flight in hindi)
अब हम बिजनेस लास्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका किराया इकॉनमी क्लास के किराया से काफी ज्यादा होता है. बिजनेस क्लास (Business class) में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन,और पैसे वाले लोग यात्रा करते हैं. इसलिए इसका किराया बहुत ही ज्यादा होने के कारण सारी सुविधा भी अच्छी होती है. जो भी लोग बिजनेस क्लास में सफर करते हैं. उनके साथ स्टाफ के लोग भी बहुत ही अच्छे तरीके से ध्यान रखती है. साथ ही एयरपोर्ट पर भी बिजनेस क्लास मैं सफर करने वाले लोगों के लिए सुविधा काफी अच्छी होती है. बिजनेस क्लास में सफर करने वालों के लिए अलग से चेक इन एरिया होता है. इसके साथ साथ उनके लिए स्पेसल बिजनेस क्लास भोजन भी उपलब्ध कराये जाते हैं. जिसमें खाने-पीने, मैगजीन,और इंटरनेट की भी सुविधा होती है.
बिजनेस क्लास में यह एक खास तरीके की सुविधा है जो कि इसमें यात्रा करने वाले लोगों को पहले उतारा जाता है.और कस्टम लाइन में भी पहले लगाया जाता है. जो भी लोग इकॉनमी क्लास के बात बिजनेस क्लास में सफर कर लेते हैं वे लोग बहुत खास महसूस करते हैं.
फर्स्ट क्लास फ्लाइट (First class Flight in hindi)
बिजनेस क्लास से भी ऊपर आता है फर्स्ट क्लास जिसे खास तौर पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, फिल्म सितारों, बिजनेसमैन के लिए बनाया जाता है. यह इकॉनमी क्लास और बिजनेस क्लास की तुलना में किराया काफी ज्यादा महंगा होता है. लेकिन इसमें मिलने वाली सुविधा भी बहुत खास होता है.फर्स्ट क्लास का केबिन हर एयरप्लेन में सबसे आगे होता है. जिसमें आप अधिक स्टाफ के साथ खुलकर आराम कर सकते हैं. इस केबिन में प्राइवेसी के साथ साथ खाने-पीने का मैन्यू भी अलग होता है.और फर्स्ट क्लास में मिलने वाला भोजन किसी भी 5 स्टार होटल से काम नहीं होता है क्योंकि इसे फाइव स्टार होटल के सेफ के द्वारा ही तैयार किया जाता है.
इस आर्टिकल में अपने इकॉनमी क्लास, बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास में क्या अंतर है, आप अच्छे से समझ गए होंगे. अगर आपको इस आर्टिकल के मदद से कुछ भी जानकारी प्राप्त किए होंगे तो एक प्यारा सा कॉमेंट्स जरूर लिखें.
FAQ
फ्लाइट में कितने क्लास होते हैं?
फ्लाइट में आमतौर पर तीन क्लास होती है.
सबसे छोटी फ्लाइट कौन सी है?
एथिपायन एयरलाइन्स (Ethiopian Airlines)
सबसे सस्ता फ्लाइट कौन सा है?
एयरसया इंडिया (AirAsia india)
फ्लाइट में कितने किलो वजन ले जा सकते हैं?
7 किलो से अधिक इसका भार नहीं होना चाहिए. चेक इन बैगेज के लिए 15 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रति बैगेज 32 किलोग्राम से अधिक न हो। AIR INDIA में हैंड बैगेज के रूप में एक यात्री अधिकतम 8 केजी का हैंड बैग ले जा सकता है।