ईट बनाने का व्यवसाय 2022 कैसे शुरू करें | How to start brick manufacturing business in hindi
ईटा बनाने का व्यापार आज के समय पर बहुत ही चलने वाला व्यापार है. किसी भी व्यक्ति व्यापार पर इच्छा रखते हैं.तो उनके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. यदि आप छोटे स्तर पर भी इस व्यापार करो करना आपके लिए बहुत ही सही होगा. इस व्यापार में कम लागत यानी सीमित जगहों पर शुरू कर सकते हैं. पहले के समय पर मिट्टी से बनी ईटा का प्रचलन होता था.परंतु अभी के समय पर सीमेंट ईटा का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में सीमेंट का एटा मार्केट में बहुत मांग रहता है. ऐसे ही आलू चिप्स बनाने का व्यापार करें

बिजनेस प्लान( business plan)
बिजनेस प्लान की तात्पर्य होता है,कि अपने व्यापार को शुरू करने से पहले प्लान बनाना बहुत ही जरूरी होता है. जैसे कि आप कच्चा माल कहां से खरीदें, आप के उत्पादन करने के लिए परिस्थितियां है या नहीं, अपने पास पर्याप्त मात्रा में और सही मात्रा में काम करने बाला व्यक्ति. सबसे अंतिम में बनाया गया माल को कहां पर बेचेंगे. कंस्ट्रक्शन की साइट में पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखना आवश्यक है.
जगह(Location)
किसी भी व्यापार करने के लिए जगह की आवश्यक होती है. क्योंकि यहीं पर कंस्ट्रक्शन और बिक्री का जैसे कार्य संपन्न होते है. जगह की विचार करने के समय पर बिक्री का विचार ना करें क्योंकि आप बिक्री की बात करें तो यह एक तरह का “फास्ट मुविंग कंस्यूमर ड्यूरेबल” आइटम है. इसे बिकने के लिए किसी भी दुकान खुले ने की आवश्यक नहीं होती है. आप इसे बनाने पर डायरेक्ट ग्राहक या ठेकेदार के पस पहुंचा सकते हैं.
इस सब कारणों के लिए आप अपने व्यापार के लिए किसी भी ऐसी जगह चयन करें जो कि मुख्य बाजार में ना हो तो भी चलेगा. परंतु पानी का सुविधा होना अति आवश्यक होता है.इस व्यापार के कंस्ट्रक्शन के लिए आपको लगभग 1 हजार स्क्वेयर फीट जगह की आवश्यकता होगी.
मशीनरी और ईटें बनाने के अन्य साधन (Machinery and Equipment )
जैसे कि हम जानते हैं,की ईटा को बनाने के लिए मिट्टी, सीमेंट राखड़ कई चीजों की बनती है. पूर्व में मिट्टी की ईटा अपने हाथों पर बनाकर तैयार किया जाता था. और इसे आग जलाकर पकाया जाता था. परंतु अब के समय पर परिवर्तन हो चुका है. मार्केट में तरह-तरह की स्वचालित मशीन देखने को मिल रहा है. जिसे ईटा बनाना बहुत ही आसान होता है. इस मशीन की कीमत 2.5लाख रुपया से प्रारंभ होकर इसके दक्षता के अनुसार कीमत बड़ती जाता है.
आप इस मशीन को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं. इस लिंक पर जा सकते हैं.
ट्रेनिंग (Training)
अगर आप इस व्यापार को करना चाहते हैं पर आपको कोई आईडिया नहीं है. आप जानकारी लेने के लिए आप चाहे तो जहां पर ये काम हो रहा है.यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कोई बार जहां पर मशीन खरीद रहे हैं. वहां पर भी कुछ दिनों तक ट्रेनिंग आयोजित किया जाता है. आप मशीन के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा मशीन विक्रेता आपके लिए ऐसी व्यक्ति प्रबंध कर देता है जो कि मशीन को चलाना जानता है. और आपका मशीन पर काम भी हो सकता है. आप उसे आपके काम के बदले में पैसा दे सकती हैं.
ईटें बनाने की विधि (Cement Bricks Manufacturing Process)
जैसे कि हमने बताया है कि बाजार में तरह-तरह की मशीन आ रहा है. स्वचालित मशीन अलग-अलग टेक्नोलॉजी के होने के कारण बनाने का विधि थोड़ा सा परिवर्तन हो गया है. परंतु हम यहां आपको सीमेंट ईटा बनाने का विधि के बारे में निम्नलिखित बताया गया है.
• अच्छी क्वालिटी का ईटा बनाने के लिए कच्चा माल को उचित अनुपात में मिला ना होता है. इसे बनाने के लिए सीमेंट, छोटे छोटे पत्थर के टुकड़े , मिट्टी आदि आवश्यक होती है.अब आपको यह कच्चा माल 1 : 6 के अनुपात में मिलाना होगा.
• इसके बाद कच्चा माल को उचित तरीके से मिक्सिंग क्या जाता है. इसके लिए आप कच्चा माल मे पानी से अच्छे से भीगा कर मिला ना होता है. इस बात का ध्यान रखेगी यहां मिश्रण पानी से अच्छे तरीके से मिक्स होना चाहिए. आप इस मिश्रण को कंक्रीट घोल मे डालना होता है. इसे 2 से 3 मिनट तक घुमाना चाहिए.ताकि अच्छे से मिश्रण हो जाए
• अच्छे से मिश्रण जाने के बाद आती है इसे सही रूप देना. अब इस मिश्रण को उन खोखले ब्लॉक्स में डाला जाता है. आप जी साइज का बनाना चाहते हैं आप उन साइज का ब्लॉक्स मे डाल दे. डाल देने पर उसे धूप पर खाना होता है. जब तक बिना टूटे ब्लॉक्स बाहर ना निकले तब तक सुखाना जरूरी होता है. अच्छे से सूखने के लिए लगभग 1 दिन लग जाता है.
•सूखते वक़्त कंक्रीट नमी के कारण हल्का सा सिकुड़ता है. इसलिए आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे छाव में धीरे-धीरे सूखने दे. इसके अलावा आप इसे सुखाने के लिए मशीन का प्रयोग भी कर सकते है.
सीमेंट की ईंटों का मूल्य और इस बिज़नस में प्रॉफ़िट (Cement bricks price and profit)
पहले हमारे यहां मिट्टी का ईटा व्यापार फायदे में रहता था. चिंटू साल 2012 मे जब मिट्टी का अवैध खनन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाया गया, तब सीमेंट ईटा मार्केट में लोगों का मांग बढ़ने के साथ-साथ ईटा बाजार में बिकने लगा. सीमेंट ईटा का मूल्य मुख्य रूप से सीमेंट और उत्पादन पर निर्भर करता है. इस व्यापार का प्रॉफिट मार्केट का कंडीशनर, मार्केट का साइज पर निर्भर करता है.
परंतु इस व्यापार में अनुमानित रूप से बात किया जाए तो आप यदि आप इसमें लगने वाले अन्य खर्चों को कम करके तो एक महीना में 1lakh ईटा बेच पाते हैं तो लगभग1से 1.50लाख रुपया तक कमा सकते हैं. हम आसानी से 1 लाख से भी ज्यादा ईटा बेच कर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
इस बिज़नस में लगने वाली लागत (Investment)
इस व्यापार को शुरू करना चाहते हैं तो आपको पूरी आपकी बिजनेस प्लान के साथ इस व्यापार को करना चाहिए. व्यापार को स्टार्ट करने के लिए मशीन के साथ कच्चा माल और भी अन्य खर्चे करना पड़ता है. अगर आप मध्यम स्तर पर इस व्यापार को करने के लिए लगभग10से 15लाख रुपया तक लग जाएगी. इससे भी ज्यादा हो सकती है. यदि आप बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो लागत बढ़ सकती है. इसके अलावा कच्चा माल खरीदने के लिए 3लाख रुपया तक लग सकती है. आप आपके अनुसार खरीद सकते हैं. इसके अलावा बिजली और जगह की 1से 2लाख रुपया तक लग जाएगी.
सीमेंट की ईटों की मांग क्यू बढ़ रही है (Why It’s In Demand)
अगर सीमेंट की ईटों के प्रयोग मिट्टी के ईटा के जगह पर इस्तेमाल किया जाए तो बनवाने के लिए सीमेंट की आवश्यक कम हो जाती है. इसके अलावा कंस्ट्रक्शन के लिए प्रयोग करने से दीवार दोनों तरफ से फिनिशिंग भी अच्छे से होता है. सीमेंट की ईटों का प्रयोग बड़े-बड़े घर बनाने के लिए इस्तेमाल करने पर नमी का दिक्कत नहीं होती है. जैसे कि मिट्टी के ईटों मे नमी का दिक्कत होती है.